Karwa Chauth Hair Styles: करवा चौथ पर इन हेयर एसेसरीज के साथ बनाएं बेस्ट हेयर स्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ

Karwa Chauth Hair Styles accessories
X

Karwa Chauth Hair Styles accessories

आपका करवा चौथ लुक अट्रैक्टिव दिखे, इसके लिए परफेक्ट ड्रेस और ब्राइट मेकअप के साथ हेयर स्टाइल लुक भी डिफरेंट होना चाहिए। इसके लिए आप स्पेशल हेयर एसेसरीज सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके कुछ ऑप्शंस के बारे में जानिए।

Karwa Chauth Hair Styles: इन दिनों आप करवा चौथ की तैयारियों में जुटी होंगी। व्रत-पूजा के साथ ही अपने सजने-संवरने के लिए भी आप हर चीज का इंतजाम कर रही होंगी। साज-श्रंगार में आपकी ड्रेस, मेकअप के साथ आपके हेयर स्टाइल का भी बड़ा रोल होता है। खास बात यह है कि हेयर स्टाइल कोई भी बनाएं, उसमें अगर आप मैचिंग एसेसरीज कैरी करती हैं तो आपको अलग ही लुक मिलता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी हेयर एसेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके हेयर स्टाइल को और भी अट्रैक्टिव बना देंगी।

फैंसी हेयर पिंस: बालों को आप हेयर पिंस से डिफरेंट लुक दे सकती हैं। अगर आप फंकी जूड़ा या फंकी स्टाइल की चोटी बनाएं तो उसमें पिंस का इस्तेमाल करके हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। मार्केट में पिंस की बेशुमार वैरायटीज मिल जाएंगी, जिनमें स्टोन, क्रिस्टल, फ्लावर, पर्ल आदि के ढेरों ऑप्शंस आपको मिल जाएंगे। बालों को आप फ्रंट से साइड पार्टिंग करके पफ या छोटी-छोटी चोटी बना लें और उनमें इन पिंस को लगाएं। अगर फ्रेंच चोटी आप बनाती हैं तो उसमें बीच-बीच में इन पिंस को लगा सकती हैं, जिससे आपको एक ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।


रियल-आर्टिफिशियल फ्लावर : अगर आप इस करवा चौथ पर साड़ी या फिर लहंगा पहनने वाली हैं तो आपका हेयर स्टाइल भी ट्रेडिशनल लुक वाला होना चाहिए। इसके लिए आप ताजे फूलों का भी बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने पूरे बालों का सुंदर-सा जूड़ा बनाएं फिर इसे रियल फ्लावर से सजा दें। आजकल चमेली के फूलों से भी जूड़े को सजाने का ट्रेंड बढ़ा है, जो बेहद अट्रैक्टिव नजर आता है। चमेली के फूलों के अलावा आप गुलाब और ऑर्किड या फिर ऐसे किसी भी आकर्षक फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आप ताजे फूल नहीं ला पा रही हैं तो आर्टिफिशियल फ्लावर वाली एसेसरीज का भी अपने बालों में इस्तेमाल सुंदर तरीके से कर सकती हैं।


चोटी एसेसरीज: इन दिनों कई तरह के डिजाइनर चोटी एसेसरीज जैसे परांदे भी काफी ट्रेंड में हैं, जिन्हें आप बालों में चोटी बनाकर सजा सकती हैं। इसके लिए आपको बालों की चोटी बनानी होगी और उसके ऊपर अपने मनचाहे डिजाइन का परांदा या कोई अन्य चोटी एसेसरीज लगा दें। देखने में ये इतने सुंदर लगते हैं कि आपका पूरा लुक ही बदल जाता है। करवा चौथ पर आप सूट पहनें या साड़ी या लहंगा, सभी पर परांदे से सजी चोटी सुंदर लगती है। इसको और भी अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप आगे के बालों को पफ स्टाइल लुक दें, फिर सारे बालों की चोटी बना लें और इस एसेसरीज को उस पर लगा दें। इनमें आपको सिल्वर, जर्कन, गोल्डन, फ्लावर, मिरर, पर्ल जैसी बहुत सारी वैरायटीज मिल जाएंगी।


हेयर चेन: आजकल बालों की एसेसरीज में चेन लटकाने वाली एसेसरीज भी काफी ट्रेंड में है। इसकी खासियत यह है कि आपने चाहे बाल खोलकर रखें हो या फिर बांध रखें हो सभी पर ये चेन वाली एसेसरीज अट्रैक्टिव नजर आती हैं। इनमें आपको बहुत सारी वैरायटीज मार्केट में मिल जाएंगी। इसके लिए आप सबसे पहले बालों का हाफ टाइअप कर लें। फिर एक साइड से दूसरी साइड पर बालों के बीचों-बीच पीछे की साइड इस एसेसरीज का इस्तेमाल करें। इनमें आपको स्टोन से लेकर कुंदन स्टाइल में कई तरह की हेयर चेन मिल जाएंगी। कान से लेकर बालों तक लटकने वाली चेन का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं।


हेयर ब्रोच: बालों को एक अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल स्टाइल के लिए आप हेयर ब्रोच का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप बालों को खुला छोड़कर एक साइड में भी इन ब्रोच का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बालों में लगे हुए बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। साथ ही आप यदि जूड़ा बना रही हैं तो जूड़े के साइड में या जूड़े के ऊपर भी इन ब्रोच का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको हैवी से लेकर लाइट सभी रेंज में मार्केट में मिल जाएंगे। आपका सेलेक्शन इस बात पर डिपेंड करता है कि आप बालों को किस तरह का लुक देना चाहती हैं।





(ब्यूटीशियन साधना शर्मा से बातचीत पर आधारित)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story