Curry Leaves: करी पत्ते का पौधा बार-बार मुरझा जाता है? इस तरह करें देखभाल, हरा-भरा रहेगा

Curry leaves plant care tips at home
X

करी पत्ते के पौधे की देखभाल के टिप्स।

Curry Leaves: करी पत्ते के पौधे की सही तरीके से देखभाल जरूरी है। इसमें कुछ गार्डनिंग टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। जानिए इन्हें...

Curry Leaves Plant Care Tips: बहुत से लोग घर में करी पत्ते का पौधा लगाते हैं। उनमें से कइयों की शिकायत होती है कि पौधा बार-बार मुरझा जाता है। ऐसा कई बार गार्डनिंग की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होता है। आप भी अगर ऐसी ही स्थिति का सामना करते हैं तो कुछ आसान टिप्स आपकी इस परेशानी को दूर करने में मददगार हो सकती हैं।

थोड़ी सही जानकारी और नियमित देखभाल से करी पत्ते का पौधा सालों तक हरा-भरा रहता है। आइए जानते हैं गमले में करी पत्ता लगाने का सही तरीका और उसकी देखभाल के जरूरी टिप्स।

गमले में करी पत्ते का पौधा लगाने का सही तरीका

सबसे पहले 10-12 इंच का गमला चुनें, जिसमें नीचे पानी निकलने के लिए छेद हों। करी पत्ते की जड़ें गहरी जाती हैं, इसलिए छोटा गमला न लें। अब मिट्टी तैयार करें भाग सामान्य मिट्टी, 1 भाग रेत और 1 भाग गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं। मिट्टी हल्की और ड्रेनेज वाली होनी चाहिए।

करी पत्ता लगाने के लिए आप नर्सरी से छोटा पौधा ला सकते हैं या फिर बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। पौधा लगाते समय जड़ को नुकसान न पहुंचे, इसका ध्यान रखें। पौधा लगाने के बाद हल्का पानी दें और गमले को ऐसी जगह रखें, जहां धूप और छांव दोनों मिलें।

बीज से करी पत्ता उगाने का तरीका

अगर बीज से पौधा उगाना चाहते हैं, तो पहले ताजे बीज लें। सूखे बीज जल्दी अंकुरित नहीं होते। बीज को हल्का सा मिट्टी में दबाएं और ऊपर से पानी का छिड़काव करें। 15-20 दिनों में अंकुर निकलने लगते हैं। शुरुआत में धूप कम दें।

करी पत्ते के पौधे की देखभाल के जरूरी टिप्स

  • करी पत्ते के पौधे को रोज़ पानी देने की जरूरत नहीं होती। मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं।
  • हफ्ते में कम से कम 5-6 घंटे धूप जरूरी है। सर्दियों में पौधे को ठंडी हवा से बचाएं।
  • हर 30-40 दिन में गोबर की खाद या तरल खाद डालें, इससे पत्तियां ज्यादा घनी और हरी रहेंगी।
  • पौधा बड़ा होने पर ऊपर से हल्की कटाई करते रहें, इससे नई शाखाएं तेजी से निकलती हैं।

इन गलतियों से बचें

करी पत्ते का पौधा ज्यादा ठंड और ज्यादा पानी बिल्कुल पसंद नहीं करता। गमले में पानी जमा न होने दें और जरूरत से ज्यादा पत्ते एक साथ न तोड़ें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story