Gardening Tips: बसंत में फूलों से महक उठेगी आपकी बगिया, बस कर लें ये 5 काम

Spring Garden Care Tips for More Flowers
X

वसंत में बगिया को फूलों से भरने के टिप्स।

Gardening Tips: मौसम बसंत के मुहाने पर पहुंच चुका है। ऐसे में आप अपनी बगिया में रंग-बिरंगे फूल देखना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

Gardening Tips: बसंत ऋतु को फूलों का मौसम कहा जाता है। ठंडी हवाएं, हल्की धूप और हरियाली के बीच अगर आपकी बगिया रंग-बिरंगे फूलों से भर जाए, तो नज़ारा ही कुछ और होता है। लेकिन इसके लिए सिर्फ किस्मत नहीं, बल्कि सही समय पर की गई थोड़ी-सी मेहनत भी जरूरी होती है।

अक्सर लोग पौधे तो लगा लेते हैं, लेकिन सही देखभाल के अभाव में बसंत आने पर भी फूल नहीं खिल पाते। अगर आप चाहते हैं कि इस बार आपकी गार्डन गुलाब, गेंदा, पेटुनिया और अन्य मौसमी फूलों से महक उठे, तो अभी से ये 5 जरूरी काम जरूर कर लें।

मिट्टी की सही तैयारी करें: बसंत में अच्छे फूल पाने के लिए मिट्टी का उपजाऊ होना सबसे जरूरी है। गमलों या क्यारियों की मिट्टी को अच्छी तरह पलटकर उसमें गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं। इससे मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ते हैं और पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं।

समय पर छंटाई (प्रूनिंग) करें: सर्दियों के बाद पौधों की सूखी और कमजोर टहनियों को काट देना चाहिए। इससे पौधों की एनर्जी नई शाखाओं और फूलों पर लगती है। गुलाब जैसे पौधों में छंटाई खासतौर पर जरूरी मानी जाती है, ताकि बसंत में ज्यादा कलियां निकल सकें।

सही मात्रा में पानी दें: बसंत के मौसम में न ज्यादा पानी देना चाहिए और न ही कम। ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, जबकि कम पानी से पौधे मुरझा सकते हैं। मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने पर ही पानी देना सबसे बेहतर तरीका माना जाता है।

धूप का रखें खास ध्यान: ज्यादातर फूलों वाले पौधों को रोज़ाना 4-6 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है। ऐसे में गमलों को ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की हल्की धूप आसानी से मिल सके। धूप की कमी से पौधों में फूल आने में देरी हो सकती है।

कीटों और रोगों से बचाव करें: बसंत के मौसम में कीटों का खतरा बढ़ जाता है। समय-समय पर नीम तेल या घरेलू कीटनाशक का छिड़काव करें। इससे पौधे सुरक्षित रहते हैं और फूलों की गुणवत्ता भी बनी रहती है।

थोड़ी मेहनत, मिलेगा शानदार नज़ारा

अगर आप इन 5 कामों को सही समय पर कर लेते हैं, तो बसंत आते-आते आपकी बगिया फूलों से भर उठेगी। सही देखभाल से न सिर्फ पौधे स्वस्थ रहते हैं, बल्कि आपका गार्डन भी देखने वालों का मन मोह लेता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story