Silver Purity: खरीदी हुई चांदी असली है या नहीं? इन तरीकों से कर सकते हैं इसकी पहचान

how to identify silver purity
X

चांदी की शुद्धता पहचानने के तरीके।

Silver Purity: सिल्वर से बने जेवर खरीदकर लाए हैं तो इनकी शुद्धता की जांच आप आसानी से कर सकते हैं। जानते हैं इसके टिप्स।

Silver Purity: आजकल चांदी के गहनों और सिक्कों की खरीदारी तेजी से बढ़ी है, लेकिन इसके साथ ही नकली चांदी का बाजार भी फैलता जा रहा है। कई बार ग्राहक चमक और वजन देखकर चांदी खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह पूरी तरह शुद्ध नहीं है या उसमें मिलावट है।

अगर आप भी चांदी खरीदने के बाद असमंजस में हैं कि वह असली है या नकली, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ आसान घरेलू तरीकों और जरूरी जानकारियों से आप खुद ही चांदी की पहचान कर सकते हैं और ठगी से बच सकते हैं।

इन तरीकों से करें पहचान

हॉलमार्क देखकर करें पहचान

असली चांदी की सबसे बड़ी पहचान उसका हॉलमार्क होता है। BIS (Bureau of Indian Standards) हॉलमार्क वाली चांदी सबसे भरोसेमंद मानी जाती है। 925, 999 या 916 जैसे अंक चांदी की शुद्धता को दर्शाते हैं। खरीदते समय हमेशा हॉलमार्क जरूर जांचें।

मैग्नेट टेस्ट से जांच

चांदी में चुंबकीय गुण नहीं होते। अगर आपकी चांदी मैग्नेट से चिपक जाती है, तो समझ लें कि उसमें मिलावट है। हालांकि, यह तरीका पूरी तरह पुख्ता नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच के लिए कारगर माना जाता है।

बर्फ से करें असली-नकली की जांच

चांदी गर्मी की बेहतरीन संवाहक होती है। एक बर्फ का टुकड़ा चांदी पर रखें अगर बर्फ तेजी से पिघल जाए, तो चांदी असली होने की संभावना ज्यादा होती है। नकली धातु पर बर्फ धीरे पिघलती है।

आवाज से भी होती है पहचान

अगर चांदी के सिक्के या बर्तन को हल्के से ठोका जाए, तो उससे साफ और देर तक गूंजने वाली आवाज आती है। नकली चांदी या मिश्रित धातु की आवाज भारी और जल्दी खत्म हो जाती है।

रंग और चमक पर रखें नजर

असली चांदी की चमक हल्की सफेद होती है, बहुत ज्यादा चमकीली या पीली नहीं। अगर चांदी जल्दी काली पड़ रही है, तो यह जरूरी नहीं कि वह नकली हो—असल में शुद्ध चांदी भी ऑक्सीडेशन से काली पड़ सकती है।

ज्वेलर या लैब टेस्ट है सबसे सुरक्षित तरीका

अगर आपको पूरी तरह यकीन चाहिए, तो चांदी को किसी भरोसेमंद ज्वेलर या लैब में टेस्ट करवाएं। एसिड टेस्ट या एक्स-रे फ्लोरेसेंस टेस्ट से चांदी की शुद्धता का सही पता लगाया जा सकता है।

खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा बिल लें, हॉलमार्क देखें और बहुत सस्ती चांदी खरीदने से बचें। जरूरत हो तो पहले जांच करवाकर ही बड़ी मात्रा में चांदी खरीदें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story