Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

होली पर पहनें ये कलरफुल ड्रेस, पाएं स्टाइलिश लुक- नहीं चढ़ेगा रंग

मौका हो होली जैसे कलरफुल फेस्टिवल का तो आपकी ड्रेसअप भी होनी चाहिए कलरफुल-स्टाइलिश। अगर आप डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो हम आपको बताते हैं कि रंग खेलते समय और शाम की पार्टी में कैसा हो आपका ड्रेसअप।

होली पर पहनें ये कलरफुल ड्रेस, पाएं स्टाइलिश लुक- नहीं चढ़ेगा रंग
X

Holi 2019 : गए वो दिन जब पुरानी कोई भी ड्रेस पहनकर होली खेली जाती थी। आज के समय में होली भी, दिवाली, ईद, लोहिड़ी, क्रिसमस, तीज और रक्षाबंधन जैसा त्योहार हो गया है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए महिलाएं भी स्टाइलिश ड्रेसेस पहनने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। आप भी होली के अवसर पर वेदर और ट्रेंड के अकॉर्डिंग ड्रेस कैरी कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

कलरफुल ड्रेस

अगर आप होली के दिन रंग खेलते समय अब तक व्हाइट ड्रेस पहनती हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इस दौरान रंग-बिरंगी ड्रेस का चयन
करें और अपनी खुशी को भी इंद्रधनुषी बना दें। इसके अलावा अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप कुछ ब्राइट या पेस्टल शेड्स जैसे पिंक, यलो,
पर्पल, ग्रीन और सेफ्रॉन को भी आजमा सकती हैं।

पेयरिंग हो सही

होली के लिए ड्रेस का चयन करते समय आपको अपनी पेयरिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि हर साल की तरह
आपकी निगाह जाकर अनारकली सूट पर ही टिके। होली में फुल स्लीव्स टॉप को भी प्लाजो के साथ आजमाया जा सकता है। रंग खेलते समय, टी-शर्ट या लूज टॉप को भी प्लाजो या ट्राउजर के साथ पेयरअप करना अच्छा आइडिया होगा।

ये भी हैं ऑप्शन

शाम को होने वाली होली पार्टी पर अगर इंडियन वियर ही पहनना चाहती हैं तो चूड़ीदार के अलावा सिंपल लाइन सूट पहनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। कलर कॉम्बीनेशन के साथ अगर कुछ प्रयोग करेंगी तो आपकी खूबसूरती में यह चार चांद लगा देगा। हालांकि होली की शाम को आयोजित होने वाली पार्टी में प्लेन ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर प्रयोग के तौर पर आप फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेस कैरी करें तो भी अट्रैक्टिव नजर आएंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story