सूखी खांसी को दूर करने के घरेलू उपाय
Health Tips : जब भी मौसम में बदलाव आता है, तो लोगों को सबसे पहले सर्दी और जुकाम और खांसी की शिकायत होती है। जिसकी वजह से कई बार नाक बंद होना और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर दवाओं के सेवन से सर्दी और जुकाम तो ठीक हो जाता है, लेकिन खांसी की समस्या लंबे समय तक चलती है। खांसी दो तरह की होती है। एक वो खांसी जिसमें खांसने पर कफ यानि बलगम आता है। जबकि कई बार बिना कफ की खांसी होती है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में सूखी खांसी कहा जाता है। ऐसे में आज हम आपको सूखी खांसी को दूर करने के घरेलू उपाय (Dry cough Remedies at home) बता रहे हैं।

Health Tips : जब भी मौसम में बदलाव आता है, तो लोगों को सबसे पहले सर्दी और जुकाम और खांसी की शिकायत होती है। जिसकी वजह से कई बार नाक बंद होना और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर दवाओं के सेवन से सर्दी और जुकाम तो ठीक हो जाता है, लेकिन खांसी की समस्या लंबे समय तक चलती है। खांसी दो तरह की होती है। एक वो खांसी जिसमें खांसने पर कफ यानि बलगम आता है। जबकि कई बार बिना कफ की खांसी होती है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में सूखी खांसी कहा जाता है। ऐसे में आज हम आपको सूखी खांसी को दूर करने के घरेलू उपाय (Dry cough Remedies at home) बता रहे हैं।
सूखी खांसी को दूर करने के घरेलू उपाय (Dry Cough Home Remedies)
1.सूखी खांसी में दिन में 3-4 बार शहद का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल तत्व भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं। जिससे गले मे मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने में आसानी होती है। कई शोधों में शहद को एंटीबैक्टीरियल दवाओं से भी ज्यादा असरदार पाया गया है।
2. काली मिर्च हर तरह की खांसी और सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण मानी जाती है। काली मिर्च का काढ़ा, काली मिर्च को चने के साथ भूनकर खाना या
काली मिर्च को गर्म दूध में मिलाकर सेवन करने से कुछ दिनों में ही राहत मिल जाती है।
3. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में खांसी, गले में दर्द और सर्दी-जुकाम में हल्दी का सेवन करना बहुत कारगर होता है।
4. अदरक, अदरक का गर्म पानी और अदरक वाली चाय का खांसी के दौरान सेवन करना बेहद लाभदायक होता है। इसके अलावा अदरक के रस को शहद को मिलाकर सेवन करने से भी खांसी और सूखी खांसी से आराम मिलता है।
5. तुलसी एक औषधीय पौधा है। जिसमें बहुत सारे एंटीबैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। तुलसी के रस का शहद में मिलाकर सेवन करने या तुलसी का काढ़ा बनाकर, तुलसी अदरक वाली चाय पीने से भी सूखी खांसी से राहत मिलती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App