Mehndi Design: हरियाली तीज पर हाथों में सजाएं ये 15 सुंदर मेहंदी डिजाइन, रचने के बाद उतारनी पड़ेगी हाथों की नजर

Hariyali Teej Mehndi Design
Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज का त्योहार सजने-संवरने और रंगों से भरपूर रिवाजों का खास दिन होता है। ऐसे में महिलाओं और लड़कियों के लिए मेहंदी लगाना एक परंपरा ही नहीं, बल्कि खूबसूरती बढ़ाने का जरिया भी है। अगर आप भी इस तीज पर अपने हाथों को एक अलग अंदाज देना चाहती हैं, तो यहां हम लाए हैं 15 बेहद सुंदर और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें देखकर हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा।

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
हरियाली तीज पर आप इस प्रकार गोल टिक्की डिजाइन की मेहंदी लगा सकती है। यब काफी सुंदर और लगाने में आसान होती है। गोल टिक्की डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो कम समय में ट्रेडिशनल और एलीगेंट मेहंदी लुक चाहती हैं, ये डिज़ाइन हर मौके पर जंचती है।

कमल फूल मेहंदी डिजाइन
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, और आप भी हरियाली तीज का व्रत रख रही है, तो यह फूल कमल वाली मेहंदी डिजाइन आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। यह लगाने पर हाथों में बेहद खूबसूरत लगती है। रचने के बाद जब मेहंदी अपना सुंदर लाल गाढ़ा रंग छोड़ेगी,तो हर किसी की निगाहें आपके हाथों पर ही टिकी रहेगी।


फुल हैंड मेहंदी
यदि आपको भर-भर के मेंहदी लगाना पसंद है, तो फिर आप इन डिजाइन्स को हाथों में सजा सकती हैं। यह आपके हाथों में बेहद सुंदर लगेंगे। इन्हें बनाना भी आसान है, हालांकि इन्हें बनवाने के लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति की मदद चाहिए होगी।


शॉर्ट या हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन
यदि आपको घंटो बैठकर मेहंदी लगवाने में थोड़ी दिक्कत होती है, तो आप इन ट्रेडिंग और लेटेस्ट शॉर्ट मेहंदी डिजाइन को रचा सकती है। इन्हें लगवाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा। साथ ही यह हाथों में काफी सुंदर भी लगेंगी।





भरवा मेहंदी फोटो
भरवा मेंहदी हर उम्र की महिला के हाथों में खूब जचती है। इस प्रकार के डिजाइन सुहागनों के हाथों में चार चांद लगा देते हैं। यदि आपका पहला उपलवास है, तो आप इस प्रकार के डिजाइन ट्राय कर सकती हैं।




