गणेश चतुर्थी 2018 : गणेश चतुर्थी पर दिखना है ग्रेसफुल और टेडिशनल,तो ये स्टे्प्स करें फॉलों
गणेश उत्सव अब कुछ ही दिनों में आने वाला है। बेशक, आपने बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू कर दी होगीं। जैसे अपने पूजा कक्ष को साफ करना और फूलों से सजाना,प्रसाद के लिए पकवान बनाना आदि। इन सबके बीच आप अगर अपने बारे में सोचना भूल गई हैं कि आप गणेश चतुर्थी पर पूजा में क्या पहनेगीं।

गणेश उत्सव अब कुछ ही दिनों में आने वाला है। बेशक, आपने बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू कर दी होगीं। जैसे अपने पूजा कक्ष को साफ करना और फूलों से सजाना,प्रसाद के लिए पकवान बनाना आदि। इन सबके बीच आप अगर अपने बारे में सोचना भूल गई हैं कि आप गणेश चतुर्थी पर पूजा में क्या पहनेगीं।
तो परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको गणेश उत्सव पर पहनने वाली कुछ खास ड्रेसेज़ के बारें में बता रहे हैं जिन्हें कैरी कर आप भीड़ में भी अलग रहेंगी।
गणेश चतुर्थी पर ऐसे हो तैयार :
1.कलामकारी साड़ी- इस खास मौके पर अगर खुद को क्लासिक लुक के लिए कलामकारी प्रिंट की साड़ी को एक स्टाईलिश ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
2. हैंडलूम साड़ी - गणेश चतुर्थी पर आप खुद को दूसरो से अलग दिखने के लिए हैंडलूम साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ अगर झुम्के और बड़ी बिंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
3. अनारकली सूट - अनारकली सूट आपको हर खास मौके पर सबसे जुदा रखने के लिए काफी हैं। क्योंकि ये आरामदायक होने के साथ ही आपको हमेशा टेडिशनल और स्टाईलिश लुक देता है।
4. सिल्क मैक्सी ड्रेस - अगर आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर खुद को साड़ी और सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप सिल्क मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसे आप आसानी से कैरी भी कर सकेंगी और टेडिशनल भी लगेगीं।
5. एथेनिक सलवार विद शॉर्ट कुर्ती - अगर आपको गणेश पूजा में भागदौड़ वाला काम करना है तो आप एथेनिक सलवार विद शॉर्ट कुर्ती पहनें। ये आपको जहां एथेनिक और टेडिशनल लुक देगा। वहीं आप अपने कामों को बिना किसी तामझाम के आसानी से कर पाएगीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App