Himachal Places: शिमला, मनाली छोड़ें! हिमाचल के ये 5 ऑफबीट हिल स्टेशन देंगे परफेक्ट वेकेशन वाइब

offbeat places of himachal
X

हिमाचल प्रदेश के शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन।

Himachal Places: हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां कई ऐसे ऑफ बीट हिल स्टेशन हैं जो आपका दिल जीत लेंगे।

Himachal Places: शिमला और मनाली का नाम आते ही भीड़, ट्रैफिक और होटल बुकिंग की टेंशन भी साथ में आ जाती है। अगर आप भी वेकेशन में शांति, प्रकृति और सुकून चाहते हैं, तो भीड़-भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट्स से थोड़ा हटकर सोचना ज़रूरी है। हिमाचल प्रदेश में आज भी कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां नेचर अपने असली रूप में मौजूद है।

खूबसूरत वादियां, बर्फ से ढकी चोटियां, शांत गांव और कम पर्यटक—यही ऑफबीट डेस्टिनेशन की पहचान है। अगर आप इस बार शिमला की भीड़ से दूर कुछ नया और खास एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो हिमाचल के इन 5 ऑफबीट हिल स्टेशनों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।

हिमाचल प्रदेश की 5 ऑफबीट डेस्टिनेशंस

बरोट

मंडी जिले में स्थित बरोट प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की उहल नदी, ट्राउट फिशिंग और घने जंगल इस जगह को खास बनाते हैं। ट्रेकिंग और कैंपिंग के शौकीनों के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है।

जलोरी पास

करीब 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोरी पास आज भी भीड़ से काफी दूर है। यहां से दिखने वाले हिमालय के नज़ारे और शांत वातावरण मन को पूरी तरह रिलैक्स कर देते हैं। जलोरी माता मंदिर और सेरोलसर झील यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

चितकुल

किन्नौर जिले में स्थित चितकुल को भारत का आखिरी गांव कहा जाता है। बास्पा नदी के किनारे बसा यह गांव अपनी साफ हवा, लकड़ी के घरों और शांत माहौल के लिए जाना जाता है। यहां की खूबसूरती कैमरे में कैद करने लायक होती है।

शोजा

शोजा एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जहां कम लोग पहुंचते हैं। देवदार के जंगल, पहाड़ों से झांकते बादल और लकड़ी के कॉटेज इसे बेहद रोमांटिक बनाते हैं। कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए यह जगह परफेक्ट मानी जाती है।

तिर्थन वैली

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास स्थित तिर्थन वैली शांत वातावरण और हरियाली के लिए मशहूर है। यहां आप ट्रेकिंग, रिवर साइड स्टे और लोकल कल्चर को करीब से महसूस कर सकते हैं। यह जगह डिजिटल डिटॉक्स के लिए भी बेहतरीन है।

क्यों चुनें ऑफबीट हिल स्टेशन?

ऑफबीट डेस्टिनेशन न सिर्फ भीड़ से राहत देते हैं, बल्कि आपको प्रकृति से जुड़ने का मौका भी देते हैं। यहां खर्च भी अपेक्षाकृत कम होता है और अनुभव ज्यादा यादगार।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story