Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ये है फैशनेवबल और ट्रेंडी रिंग्स स्टाईल, जानिए इनका शरीर पर क्या असर पड़ता है

आपने आज तक लोगों को अपने हाथों में अलग अलग तरह की अंगूठियां पहने देखा होगा। जिनमें कुछ लोग फैशन के लिए रिंग्स पहनते है तो कई लोग अपने प्यार की निशानी समझकर पहनते हैं।

ये है फैशनेवबल और ट्रेंडी रिंग्स स्टाईल, जानिए इनका शरीर पर क्या असर पड़ता है
X

आपने आज तक लोगों को अपने हाथों में अलग अलग तरह की अंगूठियां पहने देखा होगा। जिनमें कुछ लोग फैशन के लिए रिंग्स पहनते है तो कई लोग अपने प्यार की निशानी समझकर पहनते हैं।

ऐसे हम आज आपको रिंग्स पहनने का सही मतलब और उसके 5 खास प्रकार बता रहे हैं

रिंग्स और उसके पहनने प्रकार :

1. इंगेजमेंट रिंग - जैसा कि नाम से ही पता चलता है,इंगेजमेंट रिंग का मतलब क्या होगा। जी हां, ये सगाई की रिंग होती है जो पहले से आपके साथी को आपके प्यार के प्रतीक के रूप में पहनाई जाती है। शादी से पहले इंगेजमेंट रिंग सेरेमनी को कपल के लिए परंपरागत अनुष्ठान के जरिए पूरा किया जाता है।

आजकल, ये रिंग छल्ले दोस्त को और साथ ही साथ दोस्ती की एक टोकन भी दिया जा सकता है। आम तौर पर, यह अंगूठी बाएं हाथ की तीसरी उंगली पर पहनी जाती है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बाएं उंगली की नस सीधे दिल से जुड़ी हुई है।

2. मेटल रिंग - ये रिंग हाथ की मिडिल फिंगर में पहनी जाती है। इस रिंग के पहनने से शरीर में लौह धातु की कमी को तो पूरा करती ही है साथ ही आपके एक्युप्रेशर प्वाइंट्स पर दबाव पड़ता है । जिससे शरीर को लाभ मिलता है।

3.गोल्ड रिंग - इस रिंग को लोग अक्सर अपने स्टेटस सिंबल के तौर पर पहनना पसंद करते हैं, लेकिन ये लोग फैशन और अपने पार्टनर को प्यार जताने के रूप में पहनाते हैं।

इसे खास मौकों पर विशेष रूप से पहली पचासवीं, दसवीं या बीसवीं शादी की सालगिरह जैसे विशेष क्षणों का जश्न मनाने के तौर पर दी जाती है। वह अंगूठी जो आपके प्यार और विवाह या अंगूठी का प्रतीक होगा जो आपके दूसरे के लिए अपने निरंतर प्यार का प्रतीक माना जाता है।

4. सिल्वर रिंग - इसे रिंग को अक्सर यंग लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। सिल्वर रिंग पहनने से जहां आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ती हो तो वहीं ये आपके दिमाग को भी शांत रखने में भी मदद करती है।

5. डायमंड रिंग - हीरा है सदा के लिए, ये बात आपने जरूर सुनी होगी। इसके साथ ही हीरे को महिलाओँ में बेहद ही पॉपुलर माना जाता है। इस रिंग को लोग अक्सर अपने पार्टनर को अपना प्यार बताने के लिए पहनाना पसंद करते हैं। जिससे जिंदगीं भर लाइफ पार्टनर को उसके प्यार का एहसास और याद दिलाता रहे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story