Christmas Party Look for Men: ऑफिस से लेकर परिवार वालों के साथ क्या पहनें, लगेंगे जरा हटकर

क्रिसमस पार्टी लुक (Image: grok)
Christmas Party look for Men: क्रिसमस का मौसम आते ही पार्टी, गेट-टुगेदर और सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे में महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी चाहते हैं कि वे पार्टी में स्मार्ट, क्लासी और थोड़ा हटकर नजर आएं। लेकिन सवाल ये आता है कि, ऑफिस पार्टी में क्या पहनें, परिवार के साथ क्या स्टाइल अपनाएं और दोस्तों के साथ पार्टी में कौन-सा लुक सही रहेगा? अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन में हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे क्रिसमस पार्टी के लिए ऐसे आउटफिट आइडिया जो हर मौके पर परफेक्ट लुक देंगे।
ऑफिस क्रिसमस पार्टी में क्या पहनें

ऑफिस की क्रिसमस पार्टी में लुक ऐसा होना चाहिए, जो प्रोफेशनल भी लगे और फेस्टिव टच भी दे। इस मौके के लिए ब्लैक सूट और रेड टाई सबसे क्लासिक मानी जाती है। ब्लैक सूट आपको स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक देता है, वहीं रेड टाई फेस्टिव कलर को खूबसूरती से दिखाता है। इसलिए सूट के अंदर व्हाइट या लाइट क्रीम शर्ट पहन सकते हैं।
- सूट अच्छी फिटिंग का ही पहनें।
- लेदर ब्लैक शूज और मैचिंग बेल्ट जरूर कैरी करें।
- घड़ी और परफ्यूम से लुक पूरा करें।
परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी

जब बात परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की हो, तो बहुत ज्यादा फॉर्मल या बहुत ज्यादा कैजुअल दिखना सही नहीं होता। ऐसे में व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स का कॉम्बिनेशन सही रहता है। व्हाइट शर्ट साफ-सुथरा और फ्रेश लुक देती है, वहीं ब्लैक ट्राउजर्स इसे बैलेंस देते हैं। यह आउटफिट हर उम्र के पुरुषों पर अच्छा लगता है और फैमिली फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।
- शर्ट को अच्छे से प्रेस करें और फिटिंग पर ध्यान दें।
- चाहें तो हल्का-सा ब्लेजर या कार्डिगन पहन सकती हैं।
- ब्राउन या ब्लैक फॉर्मल शूज पहनें।
दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी

दोस्तों के साथ पार्टी का मतलब है मस्ती, डांस और बिना किसी रोक-टोक के एन्जॉय करना। ऐसे में आपका लुक भी कूल और ट्रेंडी होना चाहिए। इसके लिए टी-शर्ट और डेनिम जैकेट एक शानदार ऑप्शन है।
- डार्क कलर की डेनिम जैकेट ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।
- नीचे ब्लैक या ब्लू जींस पहनें।
- स्नीकर्स या कैजुअल शूज इस लुक के साथ परफेक्ट रहेंगे।
- यह आउटफिट दोस्तों के साथ नाइट पार्टी या हाउस पार्टी के लिए सही बैठता है।
ऑफिस पार्टी के लिए ब्लैक सूट और रेड टाई, परिवार के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स और दोस्तों के साथ टी-शर्ट और डेनिम जैकेट, हर मौके के लिए एक परफेक्ट लुक तैयार है। इसलिए इस क्रिसमस अपने स्टाइल से सभी को इम्प्रेस करें और सेलिब्रेशन को बनाएं और भी खास।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
