Kitchen Tips: किचन का लुक बदलने में मदद करेंगे 5 तरीके, देखने वालों से मिलेगी तारीफ

kitchen tips to change look
X

किचन का लुक बदलने के टिप्स।

Kitchen Tips: अपने किचन के एक जैसे लुक को सालों से देख रहे हैं तो अब इसे बदलने का वक्त आ गया है। कुछ टिप्स इसमें आपकी मदद करेंगे।

Kitchen Tips: आपका किचन पुराना, भरा हुआ या बोरिंग लगने लगा है, तो अब समय है उसे एक नया और ताज़ा लुक देने का। अच्छी बात यह है कि किचन का मेकओवर कराने के लिए भारी खर्च या बड़े बदलाव की जरूरत नहीं होती। कुछ स्मार्ट आइडियाज और छोटे-छोटे अपडेट आपके किचन को तुरंत मॉडर्न, साफ-सुथरा और आकर्षक बना सकते हैं।

चाहे किचन छोटा हो या बड़ा, सही कलर, स्मार्ट स्टोरेज, स्लीक लाइटिंग और कुछ मॉडर्न एक्सेसरीज़ मिलकर पूरे स्पेस का माहौल बदल देते हैं। ये बदलाव न सिर्फ आपका काम आसान करते हैं बल्कि घर आने वालों पर भी शानदार इम्प्रेशन डालते हैं।

किचन का लुक बदलने के 5 तरीके

कैबिनेट का कलर बदलकर दें ताज़ा लुक: किचन रेनोवेशन की सबसे आसान और इफेक्टिव शुरुआत कैबिनेट के कलर से होती है। हल्के शेड्स जैसे व्हाइट, पीच, पेस्टल ग्रीन या स्काई ब्लू किचन को बड़ा और ब्राइट दिखाते हैं। अगर आप मॉडर्न लुक चाहते हैं तो ग्रे या मैट ब्लैक भी चुन सकते हैं। सिर्फ पेंट बदलने भर से ही किचन पूरी तरह नया दिखाई देने लगता है।

लाइटिंग अपग्रेड करें: किचन में गलत लाइटिंग पूरा लुक खराब कर देती है। LED स्ट्रिप लाइट्स, अंडर-कैबिनेट लाइटिंग या वॉर्म-व्हाइट फोकस लाइट्स लगाने से किचन मॉडर्न और क्लियर दिखने लगता है। यह न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है बल्कि खाना बनाते समय भी किचन अधिक फंक्शनल बनता है।

काउंटरटॉप को रखें क्लटर-फ्री: किचन काउंटर जितना साफ और खाली होगा, लुक उतना ही प्रीमियम लगेगा। जिन चीजों की जरूरत रोज नहीं होती, उन्हें कैबिनेट में रखें। सिर्फ 3-4 चीजें ही बाहर रखें जैसे इलेक्ट्रिक केतली, मसाला बॉक्स या एक छोटा पौधा। एक क्लटर-फ्री काउंटर आपके किचन को इंस्टाग्राम जैसा सुंदर बना देता है।

कुछ डेकोर आइटम्स जोड़ें: किचन को स्मार्ट दिखाने के लिए ज्यादा सजावट की जरूरत नहीं होती। वॉल हैंगिंग शेल्फ, छोटे इंडोर प्लांट्स, कलर-कोऑर्डिनेटेड जार, या स्टाइलिश फ्रूट बास्केट किचन को ताज़ा और फ्रेश वाइब देते हैं। डेकोर जितना सिंपल और मिनिमल होगा, लुक उतना ही फैशनेबल दिखेगा।

स्टोरेज को करें स्मार्ट: किचन का असली मेकओवर तब दिखता है जब स्टोरेज सही तरीके से सेट हो। ओपन शेल्फ, वर्टिकल स्टोरेज, मैग्नेटिक नाइफ स्ट्रिप और ड्रॉअर ऑर्गनाइज़र न सिर्फ जगह बचाते हैं बल्कि काम को आसान बनाते हैं। एक व्यवस्थित किचन हमेशा साफ, बड़ा और मॉडर्न महसूस होता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story