Larissa Bonesi: कौन हैं लारिसा बोन्सी? आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने ब्लैक गाउन में ढाया कहर, Video Viral

The Ba*ds of Bollywood के प्रीमियर में आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी नजर आईं।
X

The Ba*ds of Bollywood' के प्रीमियर में आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी नजर आईं।

आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में वह आर्यन की डेब्यू वेब सीरीज The Ba*ds of Bollywood के प्रीमियर में नजर आईं जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा।

Who is Larissa Bonesi: आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हो गई। इससे पहले शो के प्रीमियर नाइट में जहां कई सितारे चमके, वहीं एक चेहरा ऐसा भी था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा- वो थीं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी। ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा का नाम इन दिनों आर्यन खान के साथ जोड़ा जा रहा है।

आर्यन के शो के प्रीमियर में पहुंचीं लारिसा

17 सितंबर को मुंबई के NMACC में आयोजित इस ग्लैमरस इवेंट में लारिसा ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नजर आईं। उनकी मौजूदगी ने हलचल मचा दी। ब्लैक गाउन में लारिसा बेहद ग्लैमरस लगीं, हालांकि उन्होंने अकेले प्रीमियर में शिरकत की।

कौन हैं लारिसा बोन्सी?

लारिसा बोन्सी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो ब्राज़ील से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राजील में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। वो 'गो गोवा गॉन' (2013), 'पेंटहाउस' और हाल ही में आई फिल्म 'घाटी' (2025) में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बेनी दयाल के म्यूजिक वीडियो 'आर यू कमिंग' और विशाल मिश्रा के 'आओ ना' जैसे गानों में भी काम किया है।


लारिसा इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस चेहरा हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 6.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह आर्यन खान, सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी फॉलो करती हैं। इससे आर्यन और लारिसा के बीच हलचल की अफवाहें तेज हैं।


लारिसा ने महज 13 साल की उम्र में चीन में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2011 में वह मुंबई आईं और बॉलीवुड में 'देशी बॉयज़' के हिट गाने 'सुबह होने ना दे' में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आईं।


म्यूजिक वीडियोज़ में भी लारिसा का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने स्टेबिन बेन, यो यो हनी सिंह, और टेरेन्स लुईस जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।

फिलहाल आर्यन खान के साथ लारिसा बोन्सी के रिश्ते की चर्चाएं महज अफवाहें हैं। अब तक इसपर कोई ठोस सबूत या जानकारी सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story