Tara-Veer: तारा सुतारिया से ब्रेकअप रूमर्स के बीच वीर पहाड़िया का छलका दर्द, बोले- 'वक्त बुरा हो या अच्छा...'

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Photo- Instagram)
Veer Pahariya: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में खबरें सामने आईं कि कपल ने कुछ समय डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया है। इसी बीच वीर का हालिया सोशल मीडिया पोस्ट इस बात की गवाही दे रहा है कि वाकई, कपल ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है।
वीर ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की रिसेप्शन पार्टी में वीर अकेले दिखाई दिए, जिससे फैंस में कयास लगने शुरू हो गए। इसी बीच बुधवार को वीर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा: “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है।”
इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच जिज्ञासा और अफवाहों को और बढ़ा दिया। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि तारा के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें सच्ची हो सकती हैं।
क्या वीर और तारा अलग हो गए?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है, जिसे उनके करीबी सूत्रों ने पुष्टि की। हालांकि, वीर और तारा दोनों ने इस अफवाह की आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया है। अभी तक अलग होने के कारण का खुलासा नहीं किया गया है।
एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट विवाद
वीर और तारा तब भी सुर्खियों में आए थे, जब मुंबई में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के दौरान वायरल वीडियो में तारा को स्टेज पर सिंगर के साथ कोजी होते देखा गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीर के रिएक्शन को देखते हुए उसे अनफम्फर्टेबल बताया।
इस पर तारा ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि यह "फॉल्स नैरेटिव" और "पेड पीआर" था। वहीं वीर ने भी कहा कि वायरल क्लिप को भ्रामक तरीके से एडिट किया गया था। बाद में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी द्वारा पोस्ट किए गए अनएडिटेड वीडियो में वीर तारा और एपी ढिल्लों के लिए उत्साहित होते नजर आए। उन्होंने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा: “सच्चाई हमेशा जीतती है (जो मीडिया कभी नहीं दिखाएगा)।”
रिलेशनशिप की शुरुआत
वीर और तारा ने जुलाई 2025 के मध्य में अपने रिश्ते का सार्वजनिक ऐलान किया था। उनका रिश्ता वर्ष की शुरुआत में शुरू हुआ था, जब तारा ने एपी ढिल्लों के गाने “थोड़ी सी दारू” के पोस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी। वीर ने उस पोस्ट पर स्टार और रेड हार्ट इमोजी के साथ “My” कमेंट किया, और तारा ने इसे “Mine” और ईविल आई इमोजी के साथ रिप्लाई किया, जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि हुई।
