Urfi Javed Viral Video: टूटे हार्ट शेप वाली ड्रेस में उर्फी जावेद का जलवा, 'न जाने किसको दे बैंठी दिल'!

उर्फी जावेद
X

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Image: viralbhayani)

Urfi Javed Viral Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद का ‘दिल टूटने’ वाला अनोखा आउटफिट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ड्रेस में उन्होंने अपने दिल को जोड़ने की कोशिश की है।

Urfi Javed Viral Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद इन दिनों एलईडी या बोरी वाली ड्रेस के लिए नहीं, बल्कि 'दिल टूटने' वाली अनोखी ड्रेस की वजह से वायरल हो रही हैं। यानी इस बार अजीबो-गरीब कट्स चर्चा में नहीं हैं, और ना चमकती हुई ड्रेस नजर आ रही हैं, बल्कि ‘दिल टूटने’ वाला आउटफिट दिखाई दे रहा है।

बता दें, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अचानक कुछ ऐसा होता है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी का दिल अचानक टूट जाता है। लेकिन वो किसी तरह से अपना दिल जोड़ लेती हैं।

टूटे दिल को जोड़ने का नया तरीका

दिल टूटने के बाद उर्फी जावेद ने जो किया, उसे देखकर तो लोग दीवाने हो गए हैं। उन्होंने अपने काले रंग के वन-पीस में हार्ट शेप डिजाइन बना दिया है। यह हार्ट शेप ऐसा लगता है मानो टूटा हुआ दिल फिर से जुड़ रहा हो।

ट्रोलिंग के बावजूद नहीं रुकी उर्फी

उर्फी जावेद का नाम आते ही ट्रोलिंग की बात अपने आप सामने आ जाती है। इस तरह के आउटफिट्स के लिए उन्हें पहले भी कई बार ट्रोल किया जा चुका है। लेकिन इन सबके बावजूद उर्फी की क्रिएटिविटी रुकने का नाम नहीं लेती है। क्योंकि उनका मानना है कि फैशन करने का तरीका ऐसा भी हो सकता है।

फैशन के जरिए इमोशंस दिखाने की कोशिश

इस बार उर्फी का यह आउटफिट सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं है। ‘दिल टूटने’ और फिर उसे जोड़ने की थीम कहीं न कहीं इमोशनल कनेक्शन भी बनाती है। यही वजह है कि उर्फी का यह लुक वायरल हो रहा है।

‘द 50’ में नजर आएंगी उर्फी

उर्फी जावेद जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘द 50’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने इससे पहले भी कुछ रियलिटी शोज में किए हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के अलावा रियलिटी शोज ने भी उन्हें नई पहचान दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story