Tripti Dimri: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का एयरपोर्ट पर डेनिम लुक, देखें वीडियो

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Image: grok)
Tripti Dimri: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उनका सिंपल ऑल-डेनिम लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस लुक में न ज्यादा मेकअप था, और न भारी एक्सेसरीज, इसके बावजूद तृप्ति का स्टाइल काफी कूल लग रहा था। जिसे देखकर लोगों की नजरें उन पर टिक गईं।
बता दें, उनके इस पूरे लुक को देखते ही ये कयास लगाया जा सकता है कि, वे न्यू ईयर पार्टी या वेकेशन के लिए कहीं रवाना हुई हैं। हालांकि, तृप्ति कैमरे को देखकर मुस्कुराती नजर आईं और बिना किसी हड़बड़ी के सादगी से फैंस का दिल जीत लिया।
एयरपोर्ट पर कैप्चर हुआ कूल लुक
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। क्योंकि उन्होंने ऐसा आउटफिट चुना था, जो सफर के लिए आरामदायक लग रहा था। यानी ये लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रैवल के दौरान कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी चाहती हैं।
पैंट से जैकेट तक परफेक्ट मैच
तृप्ति डिमरी ने एयरपोर्ट पर ऑल-डेनिम लुक कैरी किया हुआ था। उन्होंने डेनिम पैंट के साथ मैचिंग डेनिम जैकेट पहनी थी, जो उनके लुक को क्लासी टच दे रही थी। क्योंकि उनके इस एयरपोर्ट लुक की सबसे खास बात थी, सिंपल में भी खूबसूरत नजर आना। इसके अलावा उन्होंने बालों को खुला रखा, जिससे उनका लुक और भी नैचुरल और फ्रेश लगा।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घूमने निकलीं तृप्ति!
तृप्ति डिमरी का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि, वह शायद न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन की ओर रवाना हुई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस तृप्ति की ओर से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनका रिलैक्स्ड मूड और ट्रैवल-फ्रेंडली आउटफिट इन अटकलों को और हवा दे रहा है।
अगर आप न्यू ईयर पार्टी के लिए कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का ऑल-डेनिम लुक ट्राई कर सकती हैं। उनका यह ऑल-डेनिम लुक आज की यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट है। खासकर उनके लिए जो ट्रैवल के दौरान भी स्टाइल को पीछे नहीं छोड़ना चाहते हैं।
