'टॉक्सिक' के टीजर पर मचा बवाल: 'अश्लील सीन्स' को लेकर कर्नाटक महिला आयोग ने CBFC से कार्रवाई की मांग की

फिल्म 'टॉक्सिक' का एक दृश्य
Toxic Controversy: कन्नड़ सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल्स फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। फिल्म के टीज़र को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग (KSWC) ने कड़ी आपत्ति जताई है और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से कार्रवाई करने की मांग की है। मामला टीजर में दिखाए गए अश्लील दृश्यों को लेकर है। इसका टीजर यश के 40वें जन्मदिन पर 8 जनवरी को जारी किया गया था।
क्या है विवाद?
निर्देशक गीतू मोहनदास की इस फिल्म के 2 मिनट 51 सेकंड लंबे टीज़र में यश को ‘राया’ नामक एक गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है। टीज़र के कुछ दृश्य, खासकर एक कार के अंदर दिखाया गया दृश्य जो कथित तौर अश्लील कहा जा रहा है। इस सीन को लेकर वूमेन्स कमिशन ने शिकायत की है।
आम आदमी पार्टी ने दर्ज कराई शिकायत
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) की कर्नाटक इकाई की महिला शाखा ने इस टीज़र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पार्टी नेताओं ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग से मुलाकात कर इसे 'अश्लील' बताते हुए टीज़र को सोशल मीडिया से हटाने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
AAP की राज्य सचिव उषा मोहन ने कहा कि टीज़र में दिखाया गया कंटेंट महिलाओं और बच्चों के सामाजिक हितों के लिए नुकसानदायक है। उनका आरोप है कि बिना किसी आयु-सीमा चेतावनी के सार्वजनिक रूप से जारी किए गए ये दृश्य महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और कन्नड़ संस्कृति का अपमान करते हैं।
'नाबालिगों पर पड़ सकता है नकारात्मक असर'
शिकायत में यह भी कहा गया है कि ऐसे दृश्य समाज पर, विशेष रूप से नाबालिगों पर, गलत प्रभाव डाल सकते हैं। पार्टी ने महिला आयोग से आग्रह किया कि वह टीज़र पर प्रतिबंध लगाने और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए हस्तक्षेप करे।
शिकायत मिलने के बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने इस मामले में CBFC को पत्र लिखकर ‘उचित कार्रवाई’ करने का अनुरोध किया है। फिलहाल फिल्म के निर्माताओं या अभिनेता यश की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
फिल्म के बारे में
‘टॉक्सिक’ में यश के अलावा नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर पार्ट 2: द रिवेंज’ से होगी।
