Tara Sutaria: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने मचाया तहलका, देखिए हॉट लुक

एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Image: varindertchawla)
Tara Sutaria: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने ऐसी महलिफ जमाई कि, फैंस ये नजारा देखते ही रह गए। इतना ही नहीं उनकी खूबसूरत ब्लैक ड्रेस ने पूरा माहौल बदल कर रख दिया था। क्योंकि ये ड्रेस उनपर काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही थी।
स्टेज पर एंट्री ने खींचा सबका ध्यान
जैसे ही तारा सुतारिया मंच पर आईं, दर्शकों की निगाहें उन पर टिक गईं। दरअसल, यह सिर्फ एक एंट्री नहीं थी, बल्कि ऐसा लगा रहा था कि, मानो तारा ने पूरी महफिल को अपने नाम कर लिया हो। उनका कॉन्फिडेंसऔर हॉट लुक ने तो धमाल मचाकर रख दिया था।
‘थोड़ी सी दारू’ पर थिरकती हुईं तारा
बता दें, ‘थोड़ी सी दारू’ पर जब तारा सुतारिया डांस करने लगीं, तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया था। उनके डांस में एनर्जी इस कदर देखने को मिली कि, यह परफॉर्मेंस पूरे कॉनर्सट की जान बन गया था। क्योंकि, जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तो आप उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगे।
तारा का स्टाइल इस पूरे इवेंट का एक बड़ा आकर्षण बन गया था। उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना था, जो न सिर्फ क्लासी था, बल्कि हॉट भी लग रहा था। यह लुक उन पर बेहद सुंदर और स्टाइलिश नजर आ रहा था। वहीं उनकी एक्सेसरीज ड्रेस की तरह शानदार लग रही थी।
तारा ने लगाई लाल रंग की नेल पॉलिश
तारा ने ड्रेस तो ब्लैक पहनी थी, लेकिन हाथों में लाल रंग की नेल पॉलिश लगाई हुई थी। ये नेल पॉलिश उनकी सड्रेस के साथ बखूबी मैच कर रही थी। अगर आप किसी पार्टी लुक के लिए तैयार हो रही हैं, तो इस तरह की ड्रेस और नेल पॉलिश ट्राई कर सकती हैं।
तारा का मेकअप कैसा था
तारा ने इस कॉन्सर्ट के लिए स्मोकी आईज रखना पसंद किया था। वहीं पिंक ब्लश के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई थी। यह मेकअप न तो ज्यादा भारी था, और न ही बहुत हल्का, यानी उनकी ड्रेस के साथ खूबसूरत लग रहा था। इसके अलावा बालों को उन्होंने खुला रखा था, और सॉफ्ट वेव्स किए हुए थे। यह हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना रहा था।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं था, बल्कि एक ऐसा पल था, जिसे फैंस भूल नहीं पाएंगे। म्यूजिक, फैशन और स्टारडम का यह मेल दिखाता है कि, सही समय पर शानदार एंट्री किसी भी इवेंट को टॉप पर ले जा सकती है।
