SSR: 'सुशांत का 2 लोगों ने किया मर्डर...काला जादू हुआ था', बहन श्वेता सिंह कीर्ति का चौंकाने वाला दावा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने चौंकाने वाला दावा किया।
X

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने चौंकाने वाला दावा किया।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि दो साइकिक्स ने उन्हें बताया कि सुशांत की हत्या की गई थी। सुशांत की 14 अप्रैल 2020 को मुंबई में मौक हुई थी।

Sushant Singh Rajput Death case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 5 साल बाद भी यह मामला रहस्यों और विवादों से घिरा हुआ है। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद सुशांत के परिवार ने कई सवाल उठाए हैं। अब अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि दो लोगों ने उनका मर्डर किया था।

'दो लोग आए थे और उसका मर्डर करके गए'- श्वेता सिंह कीर्ति

हाल ही में श्वेता एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने बताया कि दो साइकिक्स (ज्योतिषी या भविष्यवक्ता) ने उनसे कहा कि सुशांत की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा- “मुझे जिन लोगों ने संपर्क किया, उनमें से एक साइकिक अमेरिका की थी। उसे न तो मेरे बारे में पता था, न मेरे भाई के बारे में। वह बोली कि सुशांत का मर्डर हुआ है और दो लोग आए थे।”

उन्होंने आगे कहा, “फिर एक और साइकिक बॉम्बे की मुझसे संपर्क में आई। मुझे उनके बारे में भी कुछ नहीं पता था, लेकिन उसने भी बिल्कुल वही बात कही जो अमेरिकी साइकिक ने कही थी- दो लोग आए थे जिन्होंने उसका मर्डर किया।”

श्वेता ने कहा कि यह बात उन्हें हैरान कर गई क्योंकि दोनों साइकिक्स एक-दूसरे को नहीं जानती थीं, फिर भी दोनों के बयान एक जैसे थे।

“सुशांत पर काला जादू किया गया था”

बातचीत के दौरान श्वेता ने ये भी खुलासा किया कि एक साइकिक ने बताया था कि सुशांत पर ब्लैक मैजिक (काला जादू) किया गया था। उन्होंने कहा, “भाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था। मुझे नहीं पता बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसे काम करती है, लेकिन साइकिक ने कहा कि किसी को उसकी जिंदगी में भेजा गया था ताकि उसे तोड़ा जा सके। यहां तक कि मेरी बहन को एक फोन भी आया था जिसमें कहा गया था कि मार्च के बाद वो जिंदा नहीं रहेगा क्योंकि कोई उस पर ब्लैक मैजिक कर रहा है।”

रिया चक्रवर्ती को CBI से मिली क्लीन चिट

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सीबीआई के पास है। जांच एजेंसी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी थी। हालांकि, राजपूत परिवार ने इस रिपोर्ट का विरोध किया और मामले की दोबारा जांच की मांग की।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट में मिला था। उस समय पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया था, लेकिन फैंस और परिवार आज भी इसे साजिश और मर्डर केस मानते हैं। अब श्वेता के इस नए बयान ने एक बार फिर इस पुराने मामले को चर्चा में ला दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story