'आपको मेरी फिल्म बहुत पसंद आई': 'बॉर्डर 2' की सक्सेस पर सनी देओल ने दिल खोलकर फैंस का जताया आभार; Video

बॉर्डर 2 की सक्सेस पर सनी देओल ने दर्शकों का आभार जताया।
X

'बॉर्डर 2' की सक्सेस पर सनी देओल ने दर्शकों का आभार जताया।

सनी देओल की बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अब तक फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर शानदार कमाई की। फिल्म के लिए प्यार देखते हुए सनी देओल ने सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद जताया है।

Border 2-sunny deol reaction: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालिया वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और जिससे इसका कलेक्शन अच्छा बना हुआ है। फिल्म को मिल रही सक्सेस और प्यार को लेकर अब हाल ही में सनी देओल ने फैंस का आभार जताया है।

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दर्शकों का धन्यवाद किया। वीडियो में सनी वादियों के बीच बैठे हैं और कहते हैं- “आवाज़ कहां तक गई… आपके दिलों तक। आपको मेरी बॉर्डर बहुत पसंद आई, थैक्यू वेरी मच, लव यू ऑल।”

सनी ने पोस्ट में में लिखा, “मेरी, आपकी, हमारी बॉर्डर 2 को इतना प्यार देने के लिए आप सबको बहुत ”।

सनी देओल की परफॉर्मेंस

68 वर्ष की उम्र में भी सनी देओल की एक्टिंग और एक्शन सहज और दमदार रहा। उनके ग्राउंड शेकिंग डायलॉग्स और गूंजती आवाज़ ने दर्शकों को एक बार फिर रोमांचित किया। फिल्म की मुख्य खासियत सनी का यह जोश और एनर्जी है, जिसने Border 2 को एक हिट बनाने में मदद की।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 ने अपने छठे दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल कमाई 213 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बुधवार को कुछ गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म अपने बजट (150-200 करोड़ रुपये) को पहले ही पार कर चुकी है। इस तरह, बॉर्डर 2 पहले ही सुरक्षित क्षेत्र में है और हिट बनने की राह पर है।

फरवरी 13, 2026 को ओ रोमियो रिलीज़ होने वाला है, इसलिए बॉर्डर 2 के पास लगभग दो सप्ताह का बड़ा समय है बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए। वहीं, अगले शुक्रवार को रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 रिलीज़ हो रही है, लेकिन दोनों फिल्मों का टारगेट ऑडियंस अलग होने की वजह से बॉर्डर 2 की कमाई पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ सकता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story