Selena Gomez: अरबपति सेलेना गोमेज ने बेनी ब्लैंको संग रचाई शादी, इंस्टा पर शेयर की ड्रीमी वेडिंग फोटोज

Selena Gomez marries Benny Blanco
X

Selena Gomez marries Benny Blanco

अमेरिकन एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको संग घर बसा लिया है। सेलेना के ड्रीमी वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यहां आप भी देखें।

ग्लोबल स्टार सेलेना गोमेज ने अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ 27 सितंबर को कैलिफोर्निया में शादी रचा ली है। 33 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने सपनों के राजकुमार म्यूजिक प्रोड्यूसर-सॉन्ग राइटर बेनी ब्लैंको के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करके बेहद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग के ड्रीमी फोटोज को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए। उनके फैंस इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

फोटो शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी है। शादी की तस्वीरों में सेलेना व्हाइट वेडिंग गाउन में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही है। वहीं, बेनी ब्लैंको ब्लैक सूट में काफी जंच रहे हैं। गोमेज ने अपने हसबैंड ब्लैंको के साथ काफी सुंदर और रोमाटिंक फोटो शेयर किए है। यह फोटो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं। फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फैंस क्या कह रहे हैं?

एक फैन ने कई प्यार वाले इमोजी शेयर करते हुए लिखा, “अखिरकार उसे उसकी खुश अंत मिली।”

दूसरे ने कहा, “सेलेना ने पूरी रोमांटिक कॉमेडी वाली कहानी छोड़कर सीधे सीजन फिनाले में पहुंच गई!” तीसरे ने लिखा, “शादी की बहुत-बहुत बधाई। सेलेना के लिए सच में खुशी महसूस हो रही है। उसने जो कुछ भी सहा है, उसके बाद वह सारी खुशियां पाने की हकदार है। मैं उसे बहुत प्यार करता हूँ।”

बेनी ब्लैंको कौन हैं?

बेनी ब्लैंको एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने एड शीरन, कैटी पेरी, ब्रिटनी स्पीयर्स और रिहाना जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने सेलेना के पूर्व साथी द वीकेंड और जस्टिन बीबर के साथ भी काम किया है। उनका असली नाम बेन्जामिन जोसेफ लेविन है और वे वर्जीनिया के रेस्टन के रहने वाले हैं। उन्होंने 2024 में “Open Wide: A Cookbook for Friends” नाम की एक कुकबुक भी जारी की थी।

बेनी ब्लैंको की नेट वर्थ कितनी है?

Celebrity Net Worth के अनुसार, बेनी ब्लैंको की कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story