Kantara Chapter 1 Review: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, बोले – ‘क्लाइमेक्स ने रोंगटे खड़े कर दिए'

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, बोले – ‘क्लाइमेक्स ने रोंगटे खड़े कर दिए
X

यहां पढ़ें ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा चैप्टर 1' एक्स रिव्यू।

दशहरा पर रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां जानें फिल्म देख दर्शकों ने एक्स पर क्या कुछ कहा।

Kantara Chapter 1 Review: दशहरा के मौके पर रिलीज हुई ‘कंतारा चैप्टर 1’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कंतारा' का यह प्रीक्वल पहले ही दिन से सोशल मीडिया पर छा गया है। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग, दमदार निर्देशन और फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को बेहद प्रभावित कर रहा है।

फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे श्योरशॉट ब्लॉकबस्टर कहा, तो कुछ ने क्लाइमेक्स को अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव बताया।

एक यूजर ने लिखा, “ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे हमारे समय के बेहतरीन कहानीकारों में से एक हैं... विषय, पैमाने और भावनाओं पर उनकी पकड़ अद्भुत है।”

दूसरे ने ट्वीट किया, “ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में कमाल का अभिनय किया। उन्होंने सिर्फ़ शिवा का किरदार ही नहीं निभाया, बल्कि उसे जीया भी। उनके द्वारा प्रस्तुत हर फ्रेम बोल्ड और निडर लग रहा है।”





फिल्म के बारे में

‘कंतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म पहली 'कंतारा' की कहानी से सदियों पहले की घटनाओं को दर्शाती है। कहानी में लोककथाओं और पौराणिक रहस्यों की झलक मिलती है, जिसे भव्य विजुअल्स और गहरे संगीत के साथ पेश किया गया है।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। दर्शकों का कहना है कि रुक्मिणी को इस बार दमदार और अहम भूमिका मिली है।

बता दें कि साल 2022 की 'कंतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में उम्मीद है कि 'कंतारा चैप्टर 1' भी उसी स्तर पर सफलता हासिल करेगी और ऋषभ शेट्टी को एक और नेशनल अवॉर्ड की ओर ले जा सकती है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story