रानी मुखर्जी अपनी 10 साल की बेटी की चिट्ठी पढ़कर हुईं भावुक: नन्ही अदीरा ने बताई मां की अच्छी और बुरी आदतें; देखें Viral Video

नन्ही बेटी अदीरा की चिट्ठी पढ़कर भावुक हुईं रानी मुखर्जी
X

नन्ही बेटी अदीरा की चिट्ठी पढ़कर भावुक हुईं रानी मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी हाल ही में एक इवेंट के दौरान वक्त भावुक हो गईं। उनकी 10 साल की बेटी अदीरा ने उनके लिए हाथ से लिखा एक प्यारा लेटर भेजा जिसके बाद एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rani Mukerji Daughter: मुंबई में गुरुवार (22 जनवरी) को बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर करण जौहर और मीडिया से खास बातचीत की। यह मौका उनके बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने का था। इस दौरान रानी ने अपने करियर, फिल्मों और निजी जीवन से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं पर खुलकर बात की। लेकिन कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया, जब उन्हें अपनी 10 साल की बेटी अदीरा की हाथ से लिखी चिट्ठी मिली।

इस इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रानी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पातीं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। चिट्ठी को मंच पर करण जौहर ने पढ़कर सुनाया, जिसे सुनते हुए रानी भावुक हो गईं।

अदीरा ने मां के लिए लिखा लेटर

अदीरा ने अपनी मां के लिए प्यार और अपनापन शब्दों में बयां किया। करण ने अदीरा का लेटर पढ़कर सुनाया- "सबसे पहले तो मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हो। हमने साथ में अनगिनत यादें साझा की हैं - खुशी भरी, दुख भरी और, बेशक, मज़ेदार भी। आपके कुछ गुण मुझे पसंद हैं, कुछ नापसंद हैं और कुछ गुण मुझे आपसे विरासत में मिले हैं।

इसमें आगे लिखा था, "आपसे मुझे अभिनय, डांसिंग और पेंटिंग के कुछ गुण मिले हैं। एक गुण जो मुझे आपमें पसंद नहीं है, लेकिन आपसे ही मिला है, वह है आपका गुस्सैल स्वभाव। हम दोनों में कुछ अंतर हो सकते हैं, जैसे कि हमें बोल्ड रंग पसंद हैं और मुझे हल्के रंग पसंद हैं... लेकिन साथ ही, हम कई मायनों में काफी समान भी हैं - जैसे कि हमारी शक्ल-सूरत, आदतें और हुनर। कुछ गुण मुझमें भी हैं जो आपमें नहीं हैं, जैसे कि मेरी स्कूली गणित की क्षमता। जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, तो मैं आपकी तरह दयालु, आत्मविश्वासी, स्नेही, बुद्धिमान और स्टाइलिश बनना चाहती हूं।"

रानी मुखर्जी की बेटी का जन्म

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने अप्रैल 2014 में इटली में शादी की थी। कपल ने 9 दिसंबर 2015 को अपनी बेटी अदीरा का स्वागत किया था। रानी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं, इसी कारण अबतक उनकी बेटी अदीरा का चेहरा रिवील नहीं हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story