Shefali Jariwala: पराग ने दीवारों पर सजाई शेफाली जरीवाला की यादें, शेयर किया इमोशनल Video

शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने इमोशनल वीडियो शेयर किया।
Shefali Jariwala Husband: 'कांटा लगा' फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ दिन बाद, उनके पति और अभिनेता पाराग त्यागी ने उन्हें बेहद भावुक अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। पाराग ने मुंबई स्थित अपने घर की दीवारों को शेफाली की तस्वीरों और उनकी यादों को सजाया है, जिनमें उनके प्यारे पेट डॉग सिंबा के साथ बिताए लम्हे भी शामिल हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका पाराग का दर्द
पराग त्यागी ने 25 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके और शेफाली के साथ बिताए खास पलों की झलक दिखाई गई। वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा- "शायद अब मैं तुम्हें अपनी बाहों में नहीं भर पाऊं, लेकिन तुम्हें अपने दिल में, अपनी आंखों में हमेशा लिए हुए हूं। हर पल, हर मिनट, हर दिन..."ये भी पढ़ें- आ गई Bigg Boss 19 की पहली झलक!: इस दिन से शुरू होगा सलमान खान का शो; देखें Promo
उन्होंने आगे लिखा कि यह वीडियो उन्होंने अपने दोस्तों के लिए बनाया है जो उनके और सिंबा के हालचाल को लेकर चिंतित थे और पूछ रहे थे कि वे इस दुख को कैसे झेल रहे हैं।
"परी हमारे चारों ओर है…"
पाराग ने लिखा- "इसलिए आप सभी के साथ हमारी साथ बिताई खूबसूरत यादें साझा कर रहा हूं। यही हमारा तरीका है इस खालीपन से जूझने का। परी हमारे दिल में है, हमारी सांसों में, हमारी आत्मा में, हमारे शरीर के हर कण में। उसे प्यार करते रहिए, उसके लिए प्रार्थना करते रहिए। भगवान आप सभी का भला करे। ढेर सारा प्यार – परी की तरफ से।"
ये भी पढ़ें- नई फिल्म में रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की जमेगी तिकड़ी, जानिए क्या है खास
42 की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन
27 जून को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उस दिन दोपहर में एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था, जो वह पहले से लेती आ रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने घर में हो रहे पूजा-पाठ के चलते उपवास भी रखा था। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। पराग शेफाली के तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
