Nita Ambani Blue Saree: नीता अंबानी की स्टाइल से लें इंस्पिरेशन, ब्लू साड़ी में लगीं खूबसूरत

नीता अंबानी की स्टाइल से लें इंस्पिरेशन, ब्लू साड़ी में लगीं खूबसूरत
X
नीता अंबानी ने ब्लू सिल्क साड़ी में अपनी सादगी और शालीनता से जीता दिल, लोग उन्हें और उनकी साड़ी को देखते रह गए। आप भी इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

फैशन की दुनिया में कुछ ऐसे लुक होते हैं जो बिना किसी तामझाम के दिल जीत लेते हैं। क्योंकि वो ऐसा लुक कैरी करते हैं, जिससे उनकी सादगी और शालीनता खुद एक स्टेटमेंट बन जाती है। ऐसा ही एक लुकदेश की मशहूर बिजनेसवुमन नीता अंबानी का देखने को मिला है। जिन्होंने सिंपल ब्लू सिल्क साड़ी पहनकर उनके चाहने वालों को चौंका दिया है।

मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई खास साड़ी

नीता अंबानी की यह खास साड़ी मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई है। यह छह गज की सुंदरता रिच नेवी ब्लू सिल्क फैब्रिक में तैयार की गई है, जिसमें मल्टीकलर रेशम की कढ़ाई वाली बॉर्डर इसे और भी खास बना रही है। इस साड़ी की सबसे खास बात है इसका संतुलन, जहां एक ओर ब्लू रंग इसकी शालीनता को दर्शाता है, वहीं रंग-बिरंगी बॉर्डर लुक में गहराई लाती है।


हीरे बिना नीता अंबानी का जिक्र अधूरा

नीता अंबानी की बात हो और ज्वेलरी का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? इस शाही लुक को उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स, डायमंड पेंडेंट नेकलेस, डायमंड ब्रेसलेट,और उनकी उंगलियों में जड़े डायमंड रिंग के साथ पूरा किया था। उनकी ये ज्वेलरी लुक को न केवल निखार रही थीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी की ग्रेस को भी बखूबी दर्शा रही थीं।

हेयरस्टाइल में दिखा परफेक्ट टच

नीता अंबानी ने अपने बालों को साइड पार्टिंग के साथ ओपन वेव्स में स्टाइल किया था, जो उनके कंधों पर खूबसूरती से बिखरे हुए थे। यह हेयरस्टाइल उनके चेहरे की सॉफ्टनेस और उनके पूरे ट्रेडिशनल लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ रहा था।

नीता अंबानी का यह ब्लू सिल्क साड़ी लुक हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो कम में ज्यादा पाना चाहती है। बिना किसी भारी ज्वेलरी, हेवी एम्ब्रॉइडरी या एक्सेस मेकअप के भी कैसे आप रॉयल और ग्रेसफुल दिख सकती हैं, यह उन्होंने बखूबी दिखा दिया। उनका यह स्टाइल स्टेटमेंट बताता है कि सादगी में भी शाही लुक अपनाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story