Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनीं एकता कपूर के शो की नागिन, नए अवतार ने उड़ाए होश

प्रियंका चाहर चौधरी बनीं एकता कपूर के शो नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस
X

प्रियंका चाहर चौधरी बनीं एकता कपूर के शो 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस

टीवी का पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी शो 'नागिन' के सातवें सीज़न का इंतजार अब खत्म हो गया है। एकता कपूर के इस शो में लीड एक्ट्रेस होंगी प्रियंका चाहर चौधरी जिनका नागिन का नया अवतार रिवील हो गया है।

Naagin 7 lead actress: टीवी की सबसे पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी ‘नागिन’ के सातवें सीज़न को लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। इस शो के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, और इस बार शो की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएं तेज थीं। अब आखिरकार नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस ीक घोषणा हो गई है। एकता कपूर के इस हिट शो के सातवें सीजन में नजर आएंगी टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी।

जी हां, बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में निर्माता और डायरेक्टर एकता कपूर ने नागिन 7 की नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी को पेश किया, जो इस शो की लीगेसी को आगे बढ़ाएंगी।

नागिन 7 से प्रियंका चाहर चौधरी का नया अवतार

एकता कपूर ने नागिन 7 से प्रियंका चाहर चौधरी का नया अवतार दिखाया। कलर्स टीवी ने नागिन का अनाउंसमेंट कर प्रियंका का लुक रिवील किया। नए प्रोमो में दिखा जा सकता है कि प्रियंका के कैरेक्टर की थीम गोल्डन रखी गई है, जैसा कि पहले मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश और सुरभि ज्योति के अवतारों में देखा गया था।

प्रियांका गोल्डन स्कर्ट और ब्रालेट में बेहद खूबसूरत और दमदार लग रही थीं। उनके आउटफिट में स्लिट कट, गोल्डन फ्रिंज और आकर्षक गोल्डन एक्सेसरीज़ शामिल हैं।

'नागिन' के बारे में

नागिन शो की कहानी इच्छाधारी नागिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंसानी रूप बदलकर नागमणि की रक्षा करती है। जादुई शक्तियों से जुड़ी नागिन की कहानी में आते हैं वो किरदार जो उसके मकसद को पूरा करने में बधाएं लाते हैं, जिससे नागिन बदला लेती है। इस शो को बनाया है एकता कपूर ने जो 2015 से चला आ रहा है। इस शो में मौनी रॉय, अदा खान, निया शर्मा, तेजस्वी प्रकाश जैसी एक्ट्रेसेज़ बतौर लीड नजर आई हैं।

नागिन सीज़न 7 की कहानी

इस बार की कहानी कुंभ मेला पर आधारित होगी। सीज़न 7 में प्रियंका चाहर चौधरी की नागिन को एक ड्रैगन के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। फैंस इस नए सीज़न को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे टीवी पर जल्द देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story