King Release date: इंतजार खत्म! 'किंग' की रिलीज डेट आई सामने, नए टीजर में शाहरुख खान का दिखा इंटेंस अवतार

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' की रिलीज डेट हुई अनाउंस
King Release date: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म का नया टीज़र जारी करते हुए इसकी रिलीज़ डेट की पुष्टि कर दी है। लंबे समय से शाहरुख की अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस के बीच इंतजार बना हुआ है। वहीं इसके पहले टीजर ने एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी थी। जिसके बाद अब मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, यानी क्रिसमस से ठीक पहले शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।
टीजर में दिखा शाहरुख का इंटेस लुक
जारी किए गए टीज़र की शुरुआत दमदार डायलॉग “इट्स टाइम टू रोअर” से होती है। वीडियो में शाहरुख खान सफेद शर्ट और जींस पहने बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच एक ऊंची चट्टान पर खड़े नजर आते हैं और दहाड़ लगाते दिखते हैं। इसके बाद उनका खून से सना चेहरा सामने आता है, जो फिल्म के डार्क और थ्रिलिंग टोन की झलक देता है।
टीज़र में लिखा गया है – “साल का अंत, डर के खात्मे से करें”, जो यह साफ संकेत देता है कि किंग एक हाई-ऑक्टेन एक्शन और इंटेंस ड्रामा से भरपूर फिल्म होने वाली है।
टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “किंग खान इज बैक,” वहीं दूसरे ने कहा, “हमारे किंग के लिए एक और ब्लॉकबस्टर साल आने वाला है।”
'किंग' की स्टारकास्ट
फिल्म 'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि उनकी बेटी सुहाना खान इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद, गौरी खान और ममता आनंद कर रहे हैं।
क्या होगी कहानी
फिल्म की कहानी एक बेरहम और उम्रदराज़ हत्यारे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक युवा प्रोटेजी को ट्रेन करता है। इस किरदार में सुहाना खान नजर आएंगी। फिल्म में दो टाइमलाइन में कहानी दिखाए जाने की उम्मीद है।
अभिषेक बच्चन फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण का किरदार कहानी में अहम मोड़ लाएगा।
