Karva Chauth Songs: पिया संग सेल्फी में लगाएं ये करवाचौथ स्पेशल रोमांटिक गाने, बढ़ेगा प्यार और गहराएगा रिश्ता

Karva Chauth Songs
Karva Chauth Songs: आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व पति-पत्नी के लिए सबसे खास होता है। कपल्स के बीच प्यार और रिश्ते को सेलिब्रेट करने का यह दिन अच्छा माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घ आयु और दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर व्रत रखती हैं। पूरे दिन के कड़े व्रत के बाद रात को चांद को अर्घ देकर व्रत खोला जाता है। यह पल कपल्स के काफी खास और रोमांटिक होता है। इसलिए आजकल कपल्स इन स्पेशल पलों को फोटो के तौर पर कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
इन फोटोज को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर करना आज आम बात है। लेकिन दिक्कत यह होती है कि इन फोटो के साथ गाने कौन से लगाएं, जिससे कपल आपका फोटो और भी अधिक रोमांटिक लगे। ऐसे में हम आपके लिए पार्टनर के साथ फोटो लगाने के लिए कुछ सुपर हिट रोमांटिक गानों की लिस्ट लाएं। जिन्हें आप अपने कपल फोटो को अपलोड करते टाइम इस्तेमाल कर सकती हैं।
Chand Chhupa Badal Mein – Hum Dil De Chuke Sanam (1999)
एक्टर- सलमान खान और ऐश्वर्या राय
यह गाना इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए परफेक्ट है। खासतौर पर यदि आपकी नई-नई शादी हुई है। तब आपको यह गाना जरूर चुनना चाहिए।
Karwa Chauth Ki Raat - Shalini Dubey
शालिनी दुबे औऱ श्रेया दुबे का यह गाना करवा चौथ के लिए बढ़िया है। यह काफी प्यारा और भावानात्मक सॉन्ग है, जो खासतौर पर करवा चौथ के लिए बनाया गया है। यह गाना हर उम्र के कपल्स यूज कर सकते हैं।
Tera Saath Hai Kitna Pyara – Janam Janam
Janbaaz फिल्म का यह गाना आज भी लोगों के मन में दबे प्यार को जगा देता है। यग गाना अपने प्यार के इजहार के लिए काफी अच्छा है। इसे आप अपने स्टोरी पर जरूर लगाए। यह आपके रिश्ते की गहराई और प्यार को दर्शाता है।
Tera Ban Jaunga – Kabir Singh
कबीर सिंह फिल्म का यह गाना काफी रोमांटिक है, जो काफी पॉपुलर है। इस गाने में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी है। यह फिल्म जून 2019 में रिलीज हुई थी। करवाचौथ जैसे खास मौके के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है।
Jaan Ban Gaye
खुदा हाफिज फिल्म का यह गाना बेहद सुंदर है, जो मन के तार को जोड़ता है। यह फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक फोटो के साथ गाना उन्हें और भी अधिक स्पेशल बना देगा।
