‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा: 12वें दिन ₹650 करोड़ पार, बाहुबली और सुल्तान को छोड़ा पीछे

12वें दिन ₹650 करोड़ पार, बाहुबली और सुल्तान को छोड़ा पीछे
X
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने तोड़ा 'बाहुबली' और 'सुल्तान' का रिकॉर्ड।
कांतारा चैप्टर 1 ने 12वें दिन ₹650 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बाहुबली और सुल्तान को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया।

Kantara Chapter 1 BO Collection: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जलवा दिखाया है कि पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। रिलीज़ के सिर्फ 12 दिनों में फिल्म ने ₹650 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है और अब यह 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ चुकी है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार (12वें दिन) को थोड़ा स्लो ज़रूर किया, लेकिन कमाई अब भी तगड़ी रही। रविवार को जहां फिल्म ने ₹39.75 करोड़ कमाए, वहीं सोमवार को ₹13.50 करोड़ का नेट कलेक्शन दर्ज हुआ।

फिल्म की कुल घरेलू कमाई ₹450 करोड़ पार कर चुकी है, जबकि ओवरसीज़ में ₹90 करोड़ से अधिक का बिजनेस हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' का कुल ग्रॉस कलेक्शन अब ₹650–670 करोड़ के बीच पहुंच चुका है।

बाहुबली और सुल्तान को पीछे छोड़ा

जहां कई फिल्में पहले हफ्ते में ही थम जाती हैं, वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

इस फिल्म ने अब एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (₹650 करोड़) और सलमान खान की 'सुल्तान' (₹628 करोड़) दोनों को पछाड़ दिया है। कम बजट में बनी इस फिल्म का इतना बड़ा बिजनेस वाकई में चौंकाने वाला है।

अब 'कांतारा चैप्टर 1' 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जो 'छावा' (₹808 करोड़) के बाद दूसरे स्थान पर है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ के बारे में

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म साल 2022 की सुपरहिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसकी कहानी हजार साल पहले की है। फिल्म में पौराणिक रहस्य, लोककथाएं, और संस्कृति का ऐसा मेल है जो दर्शकों को सिनेमाघरों में बांध देता है।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने शानदार अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है। दृश्य और संगीत इतने दमदार हैं कि सिनेमाघर में हर फ्रेम एक अनुभव बन जाता है।

– काजल सोम


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story