Harish Rai Death: नहीं रहे KGF के 'चाचा', एक्टर हरीश राय का 55 की उम्र में कैंसर से निधन

कन्नड़ अभिनेता हरीश राय का 55 की उम्र में निधन
Harish Rai Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेता हरीश राय का गुरुवार (6 नवंबर) को दुखद निधन हो गया। हरीश राय कैंसर से जंग हार गए। उनकी उम्र 55 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह थायरॉयड कैंसर से जूझ रहे थे और बेंगलुरु के किडवई अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
बीमारी से लंबी जंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश राय कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। बीमारी के बढ़ते असर के कारण उनका शरीर काफी कमजोर और दुबला हो गया था। इलाज के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि एक इंजेक्शन की कीमत लगभग ₹3.55 लाख थी और हर साइकिल में तीन इंजेक्शन की जरूरत पड़ती थी, जिससे कुल खर्च करीब ₹10.5 लाख प्रति साइकिल तक पहुंच जाता था।
कर्नाटक डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर हरीश राय की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध विलेन कलाकार हरीश राय का निधन अत्यंत दुखद है। ‘ओम’, ‘हैलो यमा’, ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने सभी का दिल जीता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।”
ಕನ್ನಡದ ಚಿತ್ರರಂಗದ ಖ್ಯಾತ ಖಳನಟರಾದ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರು ನಿಧನರಾಗಿರುವುದು ಅತ್ಯಂತ ದುಃಖಕರ ಸಂಗತಿಯಾಗಿದೆ. ಕ್ಯಾನ್ಸರ್ನಿಂದ ಬಳಲುತ್ತಿದ್ದ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರ ನಿಧನದಿಂದ ಚಿತ್ರರಂಗ ಬಡವಾಗಿದೆ.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) November 6, 2025
ಓಂ, ಹಲೋಯಮ ಸೇರಿದಂತೆ ಕೆಜಿಎಫ್ ಮತ್ತು ಕೆಜಿಎಫ್ 2 ಸಿನಿಮಾಗಳಲ್ಲಿ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರು ಅದ್ಭುತವಾಗಿ ನಟಿಸಿ ಎಲ್ಲರ ಗಮನಸೆಳೆದಿದ್ದರು. ಹರೀಶ್… pic.twitter.com/Q86Ot36Nub
हरीश राय का फिल्मी सफर
हरीश राय को दर्शक ‘ओम’ में डॉन राय और ‘केजीएफ’ में चाचा के किरदार के लिए हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘ओम’, ‘समर’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘संजू वेड्स गीता’, ‘नल्ला’, ‘स्वयंवर’ और ‘केजीएफ’ सीरीज़ शामिल हैं।
