Suhana Khan Midi Skirt: गर्मियों के मौसम के लिए मिडी ड्रेस की तलाश में हैं? सुहाना खान का ये लुक करें ट्राई

Suhana Khan Middi Skirt: स्टार किड सुहाना खान को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनका पूरा लुक चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि इस बार भी उन्होंने अपने आउटफिट के जरिए एक स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर दिया। आइए उनके इस लुक को पूरी तरह से जानने की कोशिश करते हैं।
बता दें, सुहाना (Suhana Khan) ने काले रंग का टॉप चुना था, जिसमें स्लीवलेस डिज़ाइन था। यह टॉप उनके अपर खूबसूरत लग रहा था। उनका यह स्टाइलिश टॉप सिंपल से लेकर स्टाइलिश और मार्डन टच दे रहा था। खासकर ये गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट लग रहा था।
सुहाना ने प्रिंट वाली मिडी स्कर्ट पहनी
सुहाना खान (Suhana Khan) ने काले रंग के टॉप (Black Top) के साथ लाल रंग की प्रिंट वाली मिडी स्कर्ट (Red Midi Printed Skirt) पहनी थी, जो उनके टॉप के साथ बेहद अच्छी लग रही थी। इस स्कर्ट का हाई-वेस्ट फिट उनको और भी ज्यदा खूबसूरत दिखा रहा था।
इसे भी पढ़े: Suhana Khan Black Dress: 'केसरी 2' के प्रीमियर में सुहाना खान की लग्जरी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
सुहाना की एक्सेसरीज कैसी थी
दरअसल, सुहाना खान की एक्सेसरीज ज्यादा भारी-भरकम नहीं थी। इन सब के बीच एक खास बात यह थी कि, उन्होंने अपने लुक को गुलाबी हील्स के साथ पेयर किया था। जूलरी की बात करें तो सुहाना ने गोल्डन इयररिंग्स और एक घंडी पहनी हुई थी। वहीं जब बात मेकअप की आई, तो उन्होंने नैचुरल और ग्लोइंग मेकअप किया हुआ था। उनके मेकअप में ग्लोइंग बेस था, जो उन्हें नेचुरल ग्लो दे रहा था। उनकी आईब्रोज़ को अच्छे से डिफाइन किया गया था, जिससे उनके चेहरे को स्ट्रक्चर सुंदर लग रहा था। सुहाना ने अपने मेकपल को न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ पूरा किया था। उनके लंबे और चमकदार बालों ने उन्हें और भी ज्यदा अलग दिखा दिया था।
सुहाना खान का यह लुक गर्मियों के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है। चाहे कपड़े हों, फुटवियर या मेकअप, हर चीज़ को उन्होंने बड़े ही स्टाइल के साथ कैरी किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि, सुहाना अपने स्टाइल के ज़रिए नई जेनरेशन के लिए फैशन इंस्पिरेशन बनती जा रही हैं।
