कंगना रनौत का नया आशियाना: दिल्ली के 100 साल पुराने सरकारी बंगले में किया गृह प्रवेश; देखें तस्वीरें

Kangana Ranaut Shifts To 100 year old MP House in Delhi, Photos
X
कंगना रनौत दिल्ली स्थित एमपी हाउस में शिफ्ट हुईं।
राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। सांसद बनने के करीब एक साल बाद वह दिल्ली में स्थित सरकारी बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर कीं।

Kangana Ranaut new home: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। राजनीति में आने के बाद उनका अंदाज और भी निराला हो गया है। अब मंडी से सांसद बनने के लगभग एक साल बाद कंगना दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो गई हैं। अक्षय तृतीय (30 अप्रैल) के पावन अवसर पर एक्ट्रेस ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई हैं।

100 साल पुराने घर को किया रेनोवेट
आपको बता दें, सांसद निर्वाचित होने के बाद कंगना रनौत को दिल्ली में ये सरकारी बंगला आवंटित किया गया है। ये कोई आम आवास नहीं बल्कि 100 साल पुराना बंगला है। कंगना ने इस नए घर को शाही लुक देने के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग कराई है। दर्शिनी नाम की इंटीरियर आर्किटेक्ट ने इस घर की मरम्मत का जिम्मा उठाया था। उन्होंने खूबसूरत बंगले की एक झलक दिखाई है।

कंगना अपडेट्स नाम के एक्स अकाउंट पर अभिनेत्री की कई तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं जिसमें वह अपने सरकारी बंगले में गृह प्रवेश करती नजर आईं। वीडियो में कंगना सिर पर कलश लिए अपने घर के मंदिर की ओर बढ़ती दिख रही हैं। उन्होंने अक्षय तृतीय पर इस नए घर की पूजा की। कई तस्वीरों में वह अपनी भाभी और परिवार सदस्यों के साथ दिख रही हैं।

इस आलीशान बंगले में शानदार कारीगरी की गई है। कंगना रनौत के नए घर के मंदिर में हाथों से बनी हुई श्री कृष्ण की एक पेंटिग नजर आ रही है। मंदिर हॉल पर खूबसूरत नक्काशी देखई जा सकती है। सफेद दीवारें और संगमरमर का फ्लोर उनके घर को बेहद रॉयल लुक दे रहा है। अभिनेत्री ने 100 साल पुराने से इस बंगले की मरम्मत कराई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story