Isha Malviya Green Dress: ईशा मालवीय का पार्टी लुक, ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने

ईशा मालवीय
X

एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Image: varindertchawla)

Isha Malviya Green Dress: एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने ग्रीन ऑफ-शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग अंदाज दिखाया हैं। ये ड्रेस लड़कियों के लिए परफेक्ट पार्टी लुक बन सकती हैं।

Isha Malviya Green Dress: टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने हरे रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है। इस सिंपल आउटफिट में वे ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उनका यह लुक न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि उन लड़कियों के लिए भी परफेक्ट है, जो पार्टी में जाने के लिए कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं।

ग्रीन ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी

ईशा मालवीय ने इस बार हरे रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस को चुना, जो उनकी पर्सनैलिटी को बेहद खूबसूरती से दिखा रही है। इस ऑफ-शोल्डर पैटर्न ने उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाया, वहीं ड्रेस की फिटिंग ने उनके फिगर के खूबसूरत दिखाया है। यह आउटफिट पार्टी वियर के साथ किसी इवेंट के लिए भी बेहतरीन है।

हील्स ने बढ़ाया ग्लैमर

ड्रेस के साथ ईशा ने क्लासी हील्स पहनी है, इन हील्स पूरे लुक को सुंदर बना दिया है। ये हील्स न सिर्फ लुक को लंबा दिखाती हैं, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ाती हैं। ईशा की यह चॉइस बताती है कि, सही फुटवियर किसी भी आउटफिट को कितना खास बना सकता है।

कर्ली हेयरस्टाल किया है

ईशा मालवीय ने अपने बालों को नीचे की तरफ से कर्ली रखते हुए खुला छोड़ा था, जो उनके पूरे लुक को सॉफ्ट बना रहा था। यह हेयरस्टाइल ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी, और उनके फेस कट को भी अच्छी तरह उभार रही थी। अगर आप भी इस तरह का लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो हल्के कर्ल्स के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं।

व्हाइट ईयररिंग पहनी थी

एक्सेसरीज की बात करें तो ईशा ने व्हाइट कलर के ईयररिंग्स पहने थे, जो उनके ग्रीन आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहे हैं। व्हाइट ईयररिंग्स ने लुक को फ्रेश और क्लासी बना दिया है। जिससे उनका पूरा स्टाइल और भी निखरकर सामने आया है।

ईशा के लुक को आप कर सकती हैं ट्राई

अगर आप भी ईशा मालवीय जैसा लुक पाना चाहती हैं , तो ग्रीन या किसी भी रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनें, और बालों को कर्ली रखें। इसके अलावा व्हाइट या लाइट रंग की एक्सेसरीज़ चुन सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story