Reveals: 'शोले' की शूटिंग में छलनी हो गए थे हेमा मालिनी के पैर! तपती चट्टानों पर नंगे पांव किया था डांस

'शोले' फिल्म का आइकॉनिक गाना 'जब तक है जान' में हेमा मालिनी का दृश्य
Hema Malini : हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा हेमा मालिनी अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। शोले उनकी यादगार फिल्मों में से एक रही है जिसमें उन्होंने बसंती का रोल निभाया था। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया।
मौका था फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर आयोजित एक मैगज़ीन कवर लॉन्च का, जहां उन्होंने मशहूर डांस सीन ‘जब तक है जान’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। हेमा मालिनी ने बताया कि मई महीने की भीषण गर्मी में इस गाने की शूटिंग करना उनके लिए बेहद मुश्किल रहा। उन्होंने कहा कि उनकी मां इस बात को लेकर काफी चिंतित थीं कि वह तपती चट्टानों पर नंगे पांव नाच रही थीं।
धूप में झेला असहनीय दर्द
अभिनेत्री ने कहा, “मेरी मां को मेरी बहुत चिंता हो रही थी। रेत, कीचड़ और खासकर पत्थर इतने गर्म थे कि उन पर नंगे पांव खड़ा होना भी मुश्किल था। दर्द असहनीय था।” उन्होंने बताया कि मां ने उन्हें पैरों के नीचे पतली सोल पहनने की सलाह दी थी, ताकि थोड़ी राहत मिल सके।
हालांकि यह उपाय ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। हेमा मालिनी ने बताया कि निर्देशक रमेश सिप्पी ने शूटिंग के दौरान इसे तुरंत नोटिस कर लिया और उसे हटाने के लिए कहा।
अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शूटिंग को ठंडे मौसम में शिफ्ट करने की पूरी कोशिश की थी। उन्होंने कहा- “मैंने रमेश सिप्पी से नवंबर या दिसंबर में शूटिंग करने का अनुरोध किया था। मैंने कहा था कि मई में बहुत गर्मी होती है और मैं बेहतर तरीके से डांस कर पाऊंगी, लेकिन वह चाहते थे कि शूट मई में ही हो।”
शूटिंग के बाद की तकलीफों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि वह अपने पैरों को ठंडे पानी में रखती थीं और ठंडे तौलियों से लपेटती थीं, ताकि दर्द कम हो सके। उन्होंने माना कि भरतनाट्यम की वर्षों की ट्रेनिंग ने ही उन्हें इस कठिन शूट को सहने की ताकत दी।
आइकॉनिक फिल्म बनी शोले
गौरतलब है कि 1975 में रिलीज़ हुई ‘शोले’ भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म में हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान और सचिन पिलगांवकर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
