Farah Khan Movies: फराह खान ने किया डायरेक्टोरियल कमबैक का ऐलान, बोलीं-'शाहरुख खान के साथ ही बनाउंगी अगली फिल्म'

फराह खान ने अपनी अगली फिल्म शाहरुख खान ने साथ बनाने का ऐलान किया है।
Farah Khan Movies: कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बनीं फराह खान कि डायरेक्टेड फिल्में लोगों की दिलों पर राज करती हैं। चाहे वो 'मैं हूं ना' हो, 'ओम शांति ओम', 'तीस मार खान' या 'हैप्पी न्यू ईयर' हो, उनकी डायरेक्ट की गई ये फिल्में अपने स्टाइलिश और मसालेदार बॉलीवुड एंटरटेनर के लिए जानी जाती हैं। उनके फैंस लंबे समय से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, और अब उन्होंने अपनी डायरेक्टोरियल वापसी की खबर दी है।
हाल ही में फराह खान टीवी एक्टर नकुल मेहता के घर अपनी फूड शो के लिए पहुंचीं। बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही फिल्म डायरेक्ट करने की योजना बना रही हैं। फराह ने कहा कि अगर वह फिल्म बनाती हैं, तो वह केवल शाहरुख खान के साथ ही होगी।
फराह ने अपनी अगली फिल्म का किया ऐलान
नकुल ने फराह से पूछा कि उनके पुराने फिल्म जॉनर को फैंस बहुत मिस कर रहे हैं। इस पर फराह ने हंसते हुए कहा, "अभी बनाऊंगी मैं! अभी बच्चे कॉलेज चले जाएंगे न, फिर बनाऊंगी! इंटरनेट पर तो एक पूरी पेटिशन भी है 'वापस आओ फराह खान', तो मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। इस साल के अंत तक मैं शुरू करूंगी।"
हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वह यूट्यूब चैनल छोड़ने वाली नहीं हैं, क्योंकि यह उनके बच्चों की फीस भरने में मदद करता है। जब नकुल ने कहा कि यूट्यूब उनकी फिल्म का को-प्रोड्यूसर बन सकता है, तो फराह ने साफ कर दिया कि अगर फिल्म बनेगी तो केवल शाहरुख खान के साथ ही बनेगी। उन्होंने कहा, "अगर मैं फिल्म बनाती हूं, तो शाहरुख के साथ ही बनाउंगी! वरना मैं यूट्यूब करती रहूंगी।"
फराह खान की फिल्मों का सफर
फराह खान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली रहीं। 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, जबकि 'तीस मार खान' को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। फराह ने यह भी बताया कि 'तीस मार खान' अब जेन-Z के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है और अक्षय खन्ना की वजह से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
