Disha Patani White Saree: दिशा पटानी के मोतियों से सजे ब्लाउज ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखते ही फैंस के उड़े होश

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Image: dishapatani)
Disha Patani White Saree: एक्ट्रेस दिशा पटानी जब भी किसी इवेंट में नजर आती हैं, उनका लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह की डिजाइन की हुई सफेद साड़ी पहनी, जिसके बाद से यह लुक मॉडर्न होने के साथ ट्रेडिशनल भी लग रहा है।
बता दें, इस साड़ी पर बहुत नाजुक कढ़ाई की गई है, जो पूरे लुक में चार चांद लगा रही है। साड़ी का बॉर्डर, और पल्लू पर किया गया डिजाइन इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। इसलिए शादी या पार्टी में जाने के लिए इस तरह की साड़ी बेहद सुंदर लगती है।

क्रिस्टल डिजाइन ने बढ़ाया ग्लैमर
इस साड़ी का सबसे खास हिस्सा पल्लू पर किया गया क्रिस्टल डिजाइन है। यह डिजाइन साड़ी को ट्रेडिशनल से हटकर एक मॉडर्न टच दे रहा है, जो आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाने वाली हैं, तो इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

ब्लाउज ने पूरी साड़ी का बदला लुक
इस ब्लाउज को मोतियों और स्टोन से सजाया गया है। ब्लाउज पर हरे, और लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है। ये सफेद साड़ी के साथ बहुत सुंदर लग रहे हैं। वहीं ब्लाउज का डीप नेकलाइन, और बैकलेस डिजाइन ने दिशा पटनी के फिगर को खूबसूरती से दिखाया है।
एक्सेसरीज में दिशा ने क्या पहना है
दिशा पटानी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज में साड़ी से मैच करते हुए झुमके पहने हैं, इसके अलावा हाथों में कंगन भी पहने हुए हैं। इन कंगनों ने उनके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा दिया है। वहीं अगर मेकअप की बात करें, तो दिशा ने आंखों में काजल लगाया, और ग्लॉसी लिप्स रखे हैं। इसके अलावा बालों को खुला रखा हुआ है।
एक्ट्रेस दिशा पटानी का यह लुक उन सभी महिलाओं के लिए है, जो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। उनकी ये सफेद साड़ी, हैवी ब्लाउज, और कम एक्सेसरीज वाला स्टाइल शादी से लेकर फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है।
