Disha Patani-Talwiinder Dating: सिंगर तलविंदर के साथ हाथों में हाथ डाले दिशा पटानी हुईं रोमांटिक, डेटिंग पर लगी मुहर!

दिशा पटानी और तलविंदर लोलापालूजा मुंबई 2026 में हाथ में हाथ डालकर चलते हुए नजर आए, जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि हुई।
X

एक्ट्रेस दिशा पाटनी सिंगर तलविंदर के साथ स्पॉट हुईं।

एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिंगर तलविंदर के लव अफेयर की पुष्टि हो गई है। लोलापलूजा मुंबई 2026 इवेंट में दोनों हाथों में हाथ डालकर घूमते नजर आए जिसके बाद उनके रिश्ते पर मुहर लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

Disha Patani-Talwiinder Dating: अभिनेत्री दिशा पटानी अपन पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सिंगर तलविंदर के साथ उनकी डेटिंग रूमर्स हवा में हैं। इसी बीच मुंबई में रविवार को हुए लोलापालूजा इंडिया 2026 इवेंट में दिशा पटानी और तलविंदर की एक-साथ झलक देखने को मिली जिससे इनके रिश्ते पर मुहर लगती नजर आ रही है। दोनों को ऑडियंस के सामने हाथ में हाथ डालकर चलते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

तलविंदर का परफॉर्मेंस

लोलापालूजा मुंबई 2026 में तलवींदर ने अमेरिकन सिंगर-डांसर केहलानी के साथ स्टेज शेयर किया। 'खयाल' सिंगर ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया और स्टेज पर आते ही उन्हें जोरदार तालियों और चीयरिंग का सामना करना पड़ा।


दिशा-तलविंदर की डेटिंग की अफवाहें

दिशा और तलवींदर के डेटिंग करने की अफवाहें पहले भी मीडिया में चल रही थीं। इस महीने की शुरुआत में नुपुर संन और स्टेबिन बेन की शादी में दोनों को एक साथ क्लिक किया गया था। हालांकि उस समय दोनों ने कैमरों से बचने की कोशिश की थी। तलवींदर माउनी रॉय के साथ दिखाई दिए, जबकि दिशा नाइगिन अभिनेत्री के पति के साथ थीं।


टाइगर श्रॉफ के साथ भी जुड़ा दिशा पटानी का नाम

दिशा लंबे समय तक टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही थीं और माना जा रहा था कि दोनों शादी कर सकते हैं। लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दिशा और टाइगर के रिश्ते में कोई तनाव नहीं है और दिशा अभी भी टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा के पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स लाइन-अप हैं, जिनमें 'ओ रोमियो', 'वेलकम टू द जंगल', और 'आवारापन 2' शामिल हैं। 'ओ रोमियो' में उनका कैमियो रोल है और उनका गाना “आशिकों की कॉलोनी” मंगलवार को रिलीज़ होने वाला है। दिशा ने गाने का टीज़र इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story