Disha Patani Red Gown: दिशा पटानी का रेड हॉट लुक देखकर फैंस की उड़ी नींद, क्या सिंगर तलविंदर को कर रही हैं डेट!

दिशा पटानी
X

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Image: varindertchawla)

Disha Patani Red Gown: नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में एक्ट्रेस दिशा पटानी के रेड हॉट लुक, और तलविंदर सिंह की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Disha Patani Red Gown: नुपुर सैनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने हॉट लुक से फैंस की नींद उड़ा दी है। इतना ही नहीं, पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह ने भी लोगों को असमंजस में डाल दिया है, जिसके बाद से एक बार फिर दिशा की पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है।

रेड गाउन में दिशा का बोल्ड लुक

एक्ट्रेस दिशा पटानी ने लाल रंग का जॉर्जेट फैब्रिक वाला गाउन पहना हुआ है। इस गाउन के बैकलेस डिजाइन, और क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है।डीप नेकलाइन वाली इस रेड गाउन में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। उनका यह लुक काफी ग्लैमरस लग रह है, जिसके कारण पार्टी में मौजूद हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा चला गया है।

दिशा का मेकअप लुक कैसा है

दिशा पटानी ने इस गाउन के साथ मेकअप को ज्यादा हैवी नहीं किया है। उन्होंने न्यूड और ग्लोइंग मेकअप चुना, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी निखरकर सामने आ गई है। वहीं खुले बालों ने पार्टी का पूरा माहौल बदलकर रख दिया है।

तलविंदर सिंह के साथ आईं नजर

दिशा पटानी के साथ पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह भी रिसेप्शन में नजर आए हैं। जहां एक ओर दिशा ने रेड गाउन में ग्लैमर बिखेरा, वहीं दूसरी तरफ तलविंदर ब्लैक सूट में दिखाई दिए हैं। हालांकि, कैमरों से बचने के लिए तलविंदर ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।

डेटिंग की चर्चाएं क्यों हो रहीं हैं

दिशा पटानी और तलविंदर सिंह की एक साथ मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों के एक ही इवेंट में पहुंचने, और वायरल वीडियो के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। दरअसल, इससे पहले उदयपुर में नुपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिशा और तलविंदर पार्टी के दौरान हाथों में हाथ डाले नजर आए थे। उसी वीडियो के बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं।

एक्ट्रेस दिशा पटानी हमेशा से फैशन और ग्लैमर के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वहीं तलविंदर सिंह के साथ उनकी बॉन्डिंग ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इस डेटिंग की अफवाह कहां तक पहुंचती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story