दीपक तिजोरी से ₹5 लाख की ठगी: फिल्म फंडिंग के नाम पर 3 लोगों ने दिया झांसा; एक्टर ने दर्ज कराई शिकायत

दीपक तिजोरी ने 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
X

दीपक तिजोरी ने 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई (Photo-Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर दीपक तिजोरी के साथ फिल्म फंडिंग के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बड़े मीडिया हाउस से जुड़े होने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए गए।

Deepak Tijori duped: 90 के दशक के बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर दीपक तिजोरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फिल्म फंडिंग के नाम पर उनसे ठगी हुई है। तिजोरी ने गोरेगांव स्थित बंगूर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 3 लोगों ने उनकी आगामी फिल्म के लिए निवेश दिलाने का झांसा देकर उनसे 5 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

नई फिल्म की फंडिंग के नाम पर दिया झांसा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक तिजोरी अपनी नई हिंदी फिल्म ‘टॉम, डिक एंड मैरी’ की स्क्रिप्ट पर दिसंबर 2024 से काम कर रहे थे। फिल्म के लिए फाइनेंसर की तलाश के दौरान उनके एक दोस्त ने उनकी मुलाकात कविता शिबाघ कूपर से करवाई। कविता ने खुद को टी-सीरीज से जुड़ा बताया और दावा किया कि मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में उसके मजबूत संपर्क हैं।

तिजोरी के मुताबिक, कविता ने कहा कि उसके ज़ी नेटवर्क के बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं और वह उनकी फिल्म के लिए फंडिंग की व्यवस्था करा सकती है। बाद में तिजोरी को पता चला कि कविता पहले ही टी-सीरीज से इस्तीफा दे चुकी थी।

प्रोड्यूसर बनकर एक्टर को दिया झांसा

फरवरी 2025 में कविता ने तिजोरी की मुलाकात ओशिवारा स्थित एक घर में फौजिया अर्शी नाम की महिला से करवाई। फौजिया ने खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताते हुए दावा किया कि वह जल्द ही एक एयरलाइन कंपनी भी शुरू करने वाली है। उसने यह भी कहा कि उसके ज़ी नेटवर्क में कॉन्टैक्ट हैं और वह वहां से ‘लेटर ऑफ इंटरेस्ट’ दिला सकती है, जिससे तिजोरी को निवेशक मिलना आसान हो जाएगा।

इस लेटर के बदले फौजिया ने 5 लाख रुपये की मांग की, जो दो किस्तों में देने को कहा गया। भरोसा जीतने के लिए तिजोरी की बात एक व्यक्ति से फोन पर करवाई गई, जिसने खुद को ज़ी नेटवर्क का “मिस्टर जोशी” बताया। बातों में आकर तिजोरी ने पहली किस्त के तौर पर 2.5 लाख रुपये दे दिए।

पैसे लेने के बाद संपर्क टूट गया

आरोप है कि एक हफ्ते में लेटर देने का वादा किया गया और इसके लिए एक एग्रीमेंट भी साइन हुआ, लेकिन न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही आरोपियों ने कॉल उठाना शुरू किया। शक होने पर तिजोरी ने खुद जांच की तो पता चला कि ज़ी नेटवर्क में “जोशी” नाम का कोई व्यक्ति काम ही नहीं करता।

इसके बाद तिजोरी को एहसास हुआ कि टी-सीरीज और ज़ी नेटवर्क जैसे बड़े नामों का इस्तेमाल कर उन्हें गुमराह किया गया है। सच्चाई सामने आने पर उन्होंने बंगूर नगर पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने कविता कूपर, फौजिया अर्शी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story