Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में नेहा धूपिया कर रहीं इस एक्शन फिल्म की डबिंग, देखिए फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। वह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में नेहा ने काम करने के दौरान की अपनी कुछ फोटोज को अपने चाहनें वालों के साथ शेयर किया है।

प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में नेहा धूपिया कर रहीं इस एक्शन फिल्म की डबिंग, देखिए फोटोज
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। वह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। हाल फिलहाल में ही एक्ट्रेस ने इस खबर की जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की। जिसके बाद वह अक्सर अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में नेहा ने काम करने के दौरान की अपनी कुछ फोटोज़ को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज को शेयर करते हुए बताया कि वह एक्शन फिल्म 'सनक' (Sanak) के लिए डबिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में कैसा महसूस कर रही है और वह कर रही है, जो उन्हें अच्छा लगता है।

नेहा ने लिखा, "आपकी तीसरी तिमाही में एक एक्शन फिल्म के लिए डबिंग करना एक अलग बॉल गेम है… बेशक जब मैं शूटिंग कर रही थी तो मुझे नहीं पता था कि मैं इस कंडीशन में कुछ बिट्स डब करने के लिए वापस आऊंगी। कहीं सांस फूलने और पीठ दर्द और डकार के बीच अपने फोर्स को फिर से रिक्रिएट करनें का एक ही तरीका था बैठ कर इन सभी चीज़ो से गुजरना और सबका विरोध करना। मुझे डबिंग करना पसंद है... यह आपको ऐसे नियंत्रित वातावरण में बहुत कुछ फिर से बनाने का मौका देता है लेकिन जब आप प्रेग्नेंट होती हैं तो बस वही चीजें अलग तरह से करनी होती हैं। यह #sanak के कलाकारों और क्रू के लिए है … मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद और अब इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। नेहा के इस पोस्ट पर एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) नें उन्हें ध्यान रखनें की सलाह दी है।"

आपको बता दें कि नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ साल 2018 की 10 मई को गुरुद्वारे में शादी की थी। इसके बाद इसी साल के नवंबर की 18 तारीख को एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया। 19 जुलाई 2021 को एक्ट्रेस ने अपने दोबारा से प्रेग्नेंट होने की खबर को फैंस के साथ शेयर किया था।

और पढ़ें
Next Story