Border 2 BO Day 2: सनी देओल की फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, Dhurandhar का भी टूटा रिकॉर्ड

सनी देओल की फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, Dhurandhar का भी टूटा रिकॉर्ड
X
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Border 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दूसरे दिन ₹35 करोड़ की कमाई के साथ कुल कलेक्शन ₹65 करोड़ पहुंच गया। जानिए टोटल कलेक्शन।

Border 2 Box Office Day 2 Collection: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Border 2’ ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने ₹35 करोड़ की शानदार कमाई दर्ज की, जिससे कुल कलेक्शन अब ₹65 करोड़ तक पहुँच गया है। इस दौरान, फिल्म ने 2025 की कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले और इसी के साथ ‘Dhurandhar’ का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।

दर्शकों की बढ़ती भीड़ और पॉजिटिव प्रतिक्रियाओं के बीच, फिल्म ने अपने पहले वीकेंड की शुरुआत शानदार तरीके से की है। सुपरहिट स्टारकास्ट और दमदार एक्शन के दम पर ‘Border 2’ इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है।

दर्शकों और क्रिटिक्स से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

1997 में आई हिट फिल्म ‘Border’ की कहानी को आगे बढ़ाती यह सीक्वल दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म देखने वाले लोग इससे खुश नजर आ रहे हैं और ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि ‘Border 2’ ने अपने पहले भाग की भावना को अच्छे से निभाया है।

दमदार स्टारकास्ट बनी फिल्म की ताकत

फिल्म में सनी देओल एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। मजबूत परफॉर्मेंस और देशभक्ति से भरी कहानी फिल्म की बड़ी यूएसपी मानी जा रही है।

पहले दिन की रिकॉर्ड कमाई

‘Border 2’ की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही थी। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को ₹30 करोड़ की दमदार ओपनिंग की। इसके बाद शनिवार को कमाई में उछाल देखने को मिला।

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने करीब ₹35 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹65 करोड़ हो गया है। अब असली परीक्षा वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के दौरान होगी।

दिन 1 (पहला शुक्रवार): ₹30.00 करोड़

दिन 2 (पहला शनिवार): ₹35.00 करोड़

कुल कलेक्शन: ₹65.00 करोड़

2025 की टॉप टेन ओपनर्स में हासिल किया दूसरा स्थान

'Border 2’ ने 2025–2026 की टॉप टेन ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। पहले नंबर पर फिल्म ‘Chhaava’ बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि ‘Dhurandhar’ ने ओपनिंग डे पर ‘Border 2’ से कम कमाई की थी, लेकिन बाद के दिनों में उसने जबरदस्त उछाल दिखाया था।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story