BMC Election 2026: वोट डालने पहुंचे विशाल ददलानी ने निकाली भड़ास, पोलिंग बूथ देखकर बोले- 'ये बेहद शर्मनाक है'; जानिए मामला

Vishal Dadlani
BMC Elections 2026: गुरुवार (15 जनवरी) को महाराष्ट्र के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 में बॉलीवुड सितारों, राजनैतिज्ञ ौर खेल जगत की तमाम हस्तियों ने वोट डालकर अपना कर्तव्य पूरा किया। इस दौरान फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी भी वोट डालने पहुंचे, हालांकि वोटिंग के बाद वह नाराज हो गए।
पोलिंग बूथ पर विशाल ददलानी हुए नाराज
मतदान केंद्रों पर कम भीड़ देखकर विशाल ददलानी ने नाराजगी जताई और पोलिंग बूथ से बाहर निकलते हुए कहा कि उन्होंने जो देखा, वह बेहद निराशाजनक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैंने अब लोगों से वोट डालने की अपील करना ही छोड़ दिया है। यहां हाल यह है कि आम लोगों की मौजूदगी लगभग नहीं के बराबर है। अंदर वोट डालने वालों से ज़्यादा अधिकारी मौजूद हैं। यह वाकई शर्मनाक है। हर भारतीय को यह देखकर दर्द महसूस होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि अगर नागरिक अपने देश और शहर की जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तो हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
#WATCH | Mumbai: After casting his vote for the BMC elections, Musician Vishal Dadlani says, "...Hopefully, whoever wins will hold the elections on time. This is very important for the country, for democracy. But given the state of our city in the last few days, the hope is that… pic.twitter.com/v9vGyNuJ52
— ANI (@ANI) January 15, 2026
विशाल ददलानी ने लोकतंत्र में समय पर चुनाव और जवाबदेही की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी इस चुनाव में जीत हासिल करे, उससे उम्मीद है कि वह समय पर चुनाव कराएगा, क्योंकि यह देश और लोकतंत्र दोनों के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने हाल के दिनों में मुंबई की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि हालात में सुधार की उम्मीद जरूर है, लेकिन इसके लिए लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
फिल्मी हस्तियों ने डाले वोट
गुरुवार को मुंबई के तमाम पोलिंग बूथों पर बॉलीवुड सितारों की आवाजाही देखने को मिली। अभिनेता अक्षय कुमार ने सबसे पहले वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
अभिनेता सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सुनील शेट्टी, नाना पाटेकर, सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियों ने अपना मतदान दिया।
