भारती सिंह ने रोते हुए बनाया Video: भारत-पाक तनाव के बीच थाईलैंड जाने पर हुईं ट्रोल; अब बताई वजह

Bharti Singh cries in her Vlog for getting trolled on Thailand trip
X

अपने व्लॉग में भारती सिंह नेगेटिव कमेंट्स पर बात करते हुए रोती नजर आईं।

हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह अपने व्लॉग में रोती हुईं नजर आईं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वह थाईलैंड गई थीं जिसके चलते लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान थाईलैंड जाने के कारण भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनपर आरोप लगाए कि वे देश में चल रहे इस तनावी संकट के दौरान छुट्टियां मना रही हैं। अब, इस ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने स्पष्ट किया है कि वह थाईलैंड क्यों गईं। वजह बताते-बताते वह अपने व्लॉग में रोने लगीं।

भारती सिंह ने थाईलैंड जाने की बताई वजह
अपने यूट्यूब चैनल पर नए वीडियो व्लॉग में भारती उन कठोर कॉमेंट्स पर बात करते हुए भावुक हो गईं जिसमें लोग उन्हें भारत-पाक संकट के बीच 'थाईलैंड में छुट्टियां मनाने' के लिए ट्रोल कर रहे हैं। भारती सिंह ने वीडियो में बताया कि वह फिलहाल बैंकॉक में हैं। उन्होंने कहा, "मैं सभी को क्लीयर करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं। हमारे पास 10 दिनों का शूट था, और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले ही कमिटमेंट जताई थी। इसके लिए बहुत सारी तैयारी की गई है, और आखिरी समय में किसी काम को बीच में छोड़ना प्रोफेशनल नहीं होता।"

उन्होंने बताया कि इस बढ़ते संकट के दौरान उनका परिवार अमृतसर में तनाव का सामना कर रहा है। हालांकि उन्होंने जानकारी दी की उनका परिवार सेफ है भारतीय सरकार पर वह विश्वास रखती हैं। इस दौरान वह भावुक हो गईं और उन्होंने रोते हुए बताया कि कैसे लोग उनके और उनके परिवार के बारे में बुरा भला कह रहे हैं। कॉमेडियन ने आहत करने वाली टिप्पणियों को भी साझा किया, जिसमें यजूर्स ने लिखा- 'आपको शर्म आनी चाहिए कि आप थाईलैंड में हैं, जबकि आपका परिवार अमृतसर में है'। अन्य ने लिखा- 'देश में तनाव है और आप थाईलैंड में घूम रहे हैं'।

रोते-रोते बोलीं- 'लोग बुरा भला कह रहे हैं...'
भारती ने कहा, "मैं तनाव में आ जाती हूं और खूब रोती हूं... और ऐसी कठोर टिप्पणियां मुझे प्रभावित करती हैं। मैं उन्हें अनदेखा नहीं कर सकती क्योंकि आप लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं... एक बार फिर, मैं कहना चाहती हूं कि मुझे अपने देश और अपनी सरकार पर भरोसा है। यह मेरा परिवार ही है जो मुझे कठिन समय के बीच काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, क्योंकि वो कहावत है- शो मस्ट गो ऑन (शो चलता रहना चाहिए)।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story