The Bads Of Bollywood X Review: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का पहला रिव्यू आया सामने, जानें पास या फेल

जानें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पास या फेल?
X

जानें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पास या फेल?

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। जानें दर्शकों को कैसी लगी ये सीरीज और क्या किंग खान का बेटा पास हुआ या फेल।

The Bads Of Bollywood X Review: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रख लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे दर्शकों और फैंस ने अब इसे देखना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं दर्शकों को आर्यन खान का निर्देशन कैसा लगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूज़र्स ने लिखा, “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड - बहुत पसंद आई। बहुत ही चतुराई से लिखी गई है और इसमें कई मेटा रेफरेंस भी हैं। ट्रेलर में जो वादा किया गया था, वह पूरा करती है। लक्ष्य, बॉबी, राघव, सहर, अन्या ने बेहतरीन अभिनय किया है। पहली बार कैमियो वाकई स्वाभाविक लग रहे हैं।”


दूसरे यूजर ने कहा, “अब नेटफ्लिक्स पर "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" देख रहा हूं। पहला एपिसोड बहुत अच्छा है, कमाल का है और एक मज़ेदार, सहज परिचय है और मेटा ह्यूमर भी अच्छा काम कर रहा है। साथ ही, कैमियो भी ज़बरदस्ती के नहीं लगते। आर्यन खान ने तो कमाल कर दिया है। ”


एक अन्य यूजर ने लिखा, "आलोचक इसे गेम-चेंजर कह रहे हैं। आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' हर बॉलीवुड प्रशंसक के लिए देखने लायक है।"


कई फैन्स का मानना है कि आर्यन ने बतौर डायरेक्टर दमदार शुरुआत की है और उन्हें बॉलीवुड से अलग अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा।




स्टार कास्ट और कैमियो

सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जुयाल, और मोना सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिख रहे हैं। खास बात यह रही कि रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के कैमियो भी सीरीज में देखने को मिले। इन सरप्राइज अपीयरेंस ने फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया।

पास या फेल?

पहले दिन के रिव्यूज़ के बाद साफ है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है। नेटिज़न्स इसे “मनोरंजन से भरपूर सीरीज” बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह आर्यन खान के लिए सॉलिड डेब्यू है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story