Samsung और Motorola के 5G स्मार्टफोन हुए और भी किफायती — लॉन्च प्राइस से पूरे 12,000 रूपये की गिरावट

Samsung Galaxy A35 5G और Motorola Edge 50 Fusion के 8GB+128GB वेरियंट्स पर लॉन्च प्राइस से भारी गिरावट आई है
दोनों फोनों पर 5% कैशबैक और आकर्षक एक्सचेंज बोनस का फायदा मिल सकता है
Samsung A35 का 8GB+128GB वेरियंट ₹30,999 से घटकर अब ₹18,999 में उपलब्ध है
Motorola Edge 50 Fusion का 8GB+128GB मॉडल लॉन्च के समय ₹22,999 था, अब कीमत ₹18,999 हो गई है
इसमें 6.7-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है
Edge 50 Fusion में भी 50MP मेन कैमरा है, लेकिन सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
दोनों फोनों में 5000mAh की बैटरी मिलती है, Samsung A35 — 25W चार्जिंग और Moto Edge 50 Fusion में 68W फास्ट चार्जिंग
Samsung A35 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि Edge 50 Fusion में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है
Motorola Edge 50 Fusion Android 14 के साथ आता है, दूसरी ओर Samsung अपने तगड़े अपडेट सपोर्ट के लिए जाना जाता है
More Stories