ब्लैक फ्राइडे सेल में ऑफर में 40,000 रुपये से भी सस्ते में मिल रहा है iPhone 16 -जाने पूरी जानकारी

क्रोमा की Black Friday सेल में iPhone 16 की कीमत सीधे कम होकर 66,490 रुपये लिस्ट हुई है, जो लॉन्च प्राइस से ही काफी कम है
iPhone 16 Apple का पहला बेस मॉडल है जिसमें आपको Apple Intelligence (AI) और नया Siri AI अपग्रेड मिलता है
यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है और 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा
सेल प्राइस अपने आप ही लॉन्च प्राइस से करीब 13,000–15,000 रूपये  तक कम कर दी गई है
चुनिंदा बैंक कार्ड यूज़ करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कीमत और कम हो जाती है
क्रोमा कुछ यूज़र्स के लिए एक्स्ट्रा कूपन ऑफर दे रहा है, जो ऑर्डर वैल्यू को और नीचे लाता है
अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो एक्सचेंज में 5,000–15,000 रूपये तक का एक्स्ट्रा वैल्यू मिल सकती है
डायरेक्ट डिस्काउंट + बैंक ऑफर + कूपन + एक्सचेंज = iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत ₹39,990 तक पहुँच सकती है
आमतौर पर Amazon/Flipkart पर ऑफर्स दिखते हैं, लेकिन इस बार रिटेल स्टोर और ब्रांड दोनों की तरफ से बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है
More Stories