"Vivo के 200MP कैमरा और वॉटरप्रूफ फोन पर बंपर ऑफर- 31 दिसंबर तक बुकिंग का आखिरी चांस"

अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो Vivo V60e 5G सीधे दिल जीत लेता है
Vivo V60e 5G का 8/128 स्टोरेज  वेरिएंट 29,999 रूपये  में लिस्टेड है, लेकिन Amazon पर इस पर सीधा 2,500 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है
डिस्काउंट के साथ-साथ चुनिंदा बैंक ऑफर्स में  1,499 रूपये तक का कैशबैक, यानी कुल मिलाकर डील और भी फायदेमंद है
यह शानदार ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है और 31 दिसंबर तक ही वैलिड रहेगा, इसलिए देरी करना भारी पड़ सकता है
फोन में 6.77-इंच का Full HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है
इसमें 120Hz स्मूद स्क्रॉलिंग के साथ 1900 निट्स की ब्राइटनेस, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है
इसकी डिस्प्ले को स्क्रैच और छोटे-मोटे गिरने से बचाने के लिए इसमें डायमंड शील्ड ग्लास दिया गया है
इसमें मल्टीटास्किंग हो या डेली यूज़, Dimensity 7360 चिपसेट फोन को स्मूद और स्टेबल बनाए रखता है
बड़ी 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का कॉम्बिनेशन, यानी कम चार्जिंग में ज्यादा इस्तेमाल
IP68 + IP69 रेटिंग से बारिश हो या धूल-मिट्टी, Vivo V60e 5G हर सिचुएशन के लिए तैयार है
More Stories