Yamaha ने अपनी नई बाइक Yamaha FZ-RAVE हुई लॉन्च, देखें कीमत

Yamaha ने हाल ही में अपनी नई बाइक Yamaha FZ-RAVE को लॉन्च किया है
Yamaha ने नई FZ-RAVE को भारत में 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है
इसका डिजाइन सिंपल होने के बावजूद काफी अट्रैक्टिव है इसमें फुल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्टाइलिश पोजीशन लाइट और मस्कुलर टैंक इसे स्पोर्टी लुक देते हैं
इसमें टैंक पर दिए गए बोल्ड वेंट्स इसे प्रीमियम और अग्रेसिव लुक प्रदान करते हैं जो राइड के दौरान यह एक पावरफुल फील भी देता है
इसके रियर साइड में कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट दिया गया है, जो बाइक को क्लीयन और मॉडर्न लुक देता है
Yamaha FZ-RAVE की सिंगल-पीस सीट लम्बी राइड्स के लिए भी कम्फर्टेबल है और स्लीक टेल-लैंप इसे और भी प्रैक्टिकल-स्पोर्टी बनाता है
Yamaha ने 149cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 12.2 bhp की पावर जेनरेट करता है
इसमें सेफ्टी के लिए बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं साथ ही सिंगल-चैनल ABS खराब सड़कों या अचानक ब्रेकिंग में बेहतर कंट्रोल देता है
यामाहा ने FZ सीरीज की रेट्रो अपील को बरकरार रखते हुए सिंपल और क्लीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है
More Stories