महिंद्रा XUV400 पर मिल रहा है 4 लाख रुपये का धांसू डिस्काउंट, देखें

जनवरी अब बस गिनती के दिनों की मेहमान है और इसी के साथ खत्म हो जाएंगे कारों पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट
महिंद्रा अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV XUV400 पर इस वक्त 4 लाख  रूपये तक का सीधा कैश डिस्काउंट दे रही है
सबसे ज्यादा फायदा EL Pro DT और EL Pro (34.5kWh / 39.4kWh) वैरिएंट पर दिया जा रहा है
सबसे ज्यादा फायदा EL Pro DT और EL Pro (34.5kWh / 39.4kWh) वैरिएंट पर दिया जा रहा है
XUV400 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रूपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह घटकर करीब 11.49 लाख रूपये तक पहुंच जाती है
महिंद्रा ने XUV400 के नए EC Pro और EL Pro वैरिएंट उतारे हैं, जिनमें अपडेटेड डैशबोर्ड, डुअल-टोन केबिन और ज्यादा मॉडर्न टेक्नोलॉजी दी गई है
डैशबोर्ड को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। पैसेंजर साइड पर अब पियानो ब्लैक इंसर्ट मिलता है
महिंद्रा ने XUV400 में 34.5 kWh बैटरी लगभग 375 किमी रेंज और 39.4 kWh बैटरी लगभग 456 किमी रेंज मिलती है
डुअल-जोन AC, रियर AC वेंट, टाइप-C USB चार्जर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स इसे फैमिली-फ्रेंडली बनाते हैं
XUV400 में अब पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती है, ये पहला मौका है जब इस इलेक्ट्रिक SUV में सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, TPMS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए है
आपके शहर या डीलरशिप के अनुसार ऑफर कम-ज्यादा हो सकता है, खरीदने से पहले डीलर से पूरी जानकारी जरूर लें
More Stories