टाटा ने भारत में किया पहला अनोखा कार तो कार क्रैश टेस्ट, देखें निकला नतीजा

नई Tata Sierra को देश में पेश किया गया और शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है
कंपनी इसकी बुकिंग 16 दिसंबर 2025 और डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी
कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में दो चलती SUVs की सीधी टक्कर करवाई है जो अब तक किसी भारतीय ब्रांड ने सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया
यह टेस्ट सामान्य बैरियर क्रैश जैसा नहीं था और दोनों सिएरा मॉडलों को असली सड़क दुर्घटना जैसी हेड-ऑन स्पीड टक्कर में शामिल किया गया
आमतौर पर टेस्ट अडिग दीवारों से किए जाते हैं, लेकिन यहां दोनों वाहनों की मूविंग एनर्जी का असर जांचा गया,
इम्पैक्ट के बाद आगे का हिस्सा नुकसान में दिखा, लेकिन A-पिलर पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है
A-पिलर और केबिन स्ट्रक्चर डैमेज-फ्री रहने का मतलब है कि टक्कर में बैठे यात्रियों को मेजर नुकसान से बचाया जा सकता है
अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सिएरा Bharat NCAP और Global NCAP में आसानी से 5-स्टार रेटिंग हासिल कर सकती है
इस SUV में शुरुआत से ही 6-एयरबैग, मजबूत बॉडी शेल और कई पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
कंपनी ने इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट जैसे कई फीचर्स से लैस है
इस SUV में 360-डिग्री कैमरा, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग शामिल है, जो हर मोड़ पर ड्राइवर को ज्यादा नियंत्रण देता है
More Stories